अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने किया जिला अध्यक्ष श्री रतन जी मालावत को सम्मानित !

Shares

अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने किया जिला अध्यक्ष श्री रतन जी मालावत को सम्मानित !

नीमच – आदिवासी भील समाज सेवा संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री रतन जी मालावत जिन्हें आदिवासी भील समाज बंधुओ ने माता शबरी आश्रम नीमच मनासा रोड़ मंदिर परिसर पर नितिगत तरीके व सुचारू रूप से चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान करा भारी मतों से विजय श्री दिला जिला अध्यक्ष पद की ताजपोशी की जिसमें नीमच,जावद, सिंगोली, रतनगढ़,जीरन, झांझर वाडा़ मनासा के साथ साथ जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों से पधारे समाज बंधुओ का आशीर्वाद नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री रतन जी मालावत को मतदान के रुप में प्राप्त हुआ !

इस अवसर पर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ नीमच जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं व समाज बंधुओ की उपस्थिति में सर्वप्रथम माता शबरी आश्रम परिसर पर कई प्रकार के पोंधे लगा वृक्षारोपण कर आदिवासी भील समाज सेवा संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री रतन जी मालावत को सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा पहना साफा बांधकर मुंह मीठा करा सम्मानित किया गया !

इस मोके पर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार ने बताया कि श्री रतन मालावत जी ने समाजिक ओर राजनीति क्षेत्रों में एक अलग ही पहचान बनाई है ये पूर्व सरपंच के साथ-साथ वर्तमान में जनपद सदस्य के रुप मे पदस्थ रहते हुए समाज के साथ-साथ आमजन की भी हर प्रकार हर संभव मदद ओर सहयोग के लिए निरंतर तत्पर रहते हुए समाज हितेषी जन हितैषी एवं समाज सेवी कार्य में सहयोगी बने रहते हैं और इनके व इनकी कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में जनजाति समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे समाज के एक एक ओर हर एक परिवार का सर्वोगीण विकास होने के साथ ही समाज के बालक बालिकाओं में शिक्षा एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता ओर शिक्षा की अलख जलाने का प्रयास ओर प्रयत्न होगा !

ALSO READ -  सीएम राइज विद्यालय सिंगोली समर कैंप में विद्यार्थी सीख रहे मेडिटेशन,पेंटिंग,आर्ट&क्राफ्ट, म्यूजिक और गेम्स

उपस्थित अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर दशाणा (पार्षद), जिला संगठन मंत्री विजय चोहान, जिला सचिव मोहन यादव, जिला सह मिडिया प्रभारी विशाल राणा, जिला मंत्री लोकेश खरे, जिला उपाध्यक्ष रोहित माली,भारतीय मजदूर संघ वृक्षारोपण जिला संयोजक रोहित नरवाले, कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता सिंह राजावत,आदिवासी भील समाज सेवा संगठन जिला महामंत्री अर्जुन राठोर एवं कई समाज बंधू व महिला मातु शक्तियां उपस्थित रहीं !

ये भी पढ़े – नगर परिषद ने पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment