अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन/All india federation of sc st organisations का प्रदेशव्यापी दौरा
प्रदेशव्यापी दौरे के दौरान आज दिनांक 23.03.2025, रविवार को प्रतापगढ़ मे प्रातः 10.00 बजे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा के मुख्य अतिथ्य एवं कँवर लाल मीणा मीणा जिलाध्यक्ष- प्रतापगढ़ की अध्यक्षता मे सर्किट हाउस प्रतापगढ़ मे जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई, जिसे प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने संगठन द्वारा 18.04.25 को आयोजित सद्भावना सम्मेलन को सफल बनाने की कार्ययोजना घोषित की मीटिंग से पहले सभी प्रदेश पदाधिकारी राजस्थान प्रदेश के पूर्व वरिष्ठ केबिनेट मन्त्री नंदलाल मीणा जी से उनके अम्बामाता स्थित निवास पर मिलकर उनसे कुशलक्षेम पूछी उसके बाद उनके पुत्र और राजस्थान सरकार मे राजस्व मन्त्री हेमंत मीणा जी से मिलकर सम्मेलन मे आमंत्रित किया जिसे मंत्रीजी ने सहर्ष स्वीकृति दी! सर्किट हाउस मे आयोजित मीटिंग को प्रदेश अध्यक्ष सहित फेडरेशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम लाल मीणा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर मीणा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम जी रामचंद्र पंडोर धनराज मीणा वृद्धि चंद राणा अशुराम मीणा सिंदराम निनामा कैलाश निनामा तरुण दावरे रघुनाथ मीणा रामलाल मीणा सहित सभी वक्ताओं ने सम्बोधित किया और संगठन को मजबूत करने आरक्षित वर्ग की सभी समस्याओं का समाधान करवाने के साथ -साथ 18 अप्रैल 2025 को संगठन /फेडरेशन द्वारा बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर मे आयोजित सद्भावना सम्मेलन को सफल बनाने पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा बताया कि राजस्थान में आरक्षित वर्ग की महिलाओ के साथ बढ़ता उत्पीड़न बढ़ती बेरोजगारी पदोन्नति एवं नियुक्तियों मे बैकलॉग छात्र -छात्राओं की छात्रवृति बढ़वाने जनसंख्या के अनुसार राजस्थान मे sc, st एवं obc वर्गो की आरक्षण सीमा बढ़वाने आय की सीमा रू 8.00 लाख करवाने सहित आरक्षण से संबंधित एवं ST/SC/OBC वर्गो के साथ प्रदेश मे बढ़ रही अत्याचार/शोषण की घटनाओ के विरुद्ध सम्मेलन मे ठोस निर्णय लिए जावेंगे। जिला अध्यक्ष कँवर लाल मीणा सहित मीटिंग में उपस्थित सभी साथियों ने जिले से 100 साथियों के साथ जयपुर सद्भावना सम्मेलन” मे भाग लेने का वायदा किया है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – चोरी के मामले में नाबालिग को डिटेन कर चोरी की स्कूटी को किया बरामद