युवाओं में राष्ट्र भावना जागृत करने के लिए अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति ने किया नवाचार

युवाओं में राष्ट्र भावना जागृत करने के लिए अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति ने किया नवाचार

मंदसौर

Shares

छात्र छात्राएं भी तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे

युवाओं में राष्ट्र भावना जागृत करने के लिए अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति ने किया नवाचार

मन्दसौर। स्वतंत्रता दिवस कि पूर्व संध्या 14 अगस्त को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर मन्दसौर शहर के हर वार्ड में बैठक आयोजित कर शहरवासियों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने कि अपील की गई। वहीं आसपास के गांवों में भी बैठक आयोजित कर ग्रामीणों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने कि गई। इसके साथ अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति के प्रभारी गौरव अग्रवाल ने नवाचार करते हुए इस बार युवाओं में राष्ट्र भावना जागृत करने के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं को भी तिरंगा यात्रा में लाने के लिए शहर के उत्कृष्ठ विद्यालय, सुभाष इंग्लिश स्कूल, दशपुर विद्यालय, सेंट थामस स्कूल में जाकर छात्र छात्राओं में देशभक्ति की अलख जगाई और हमारे सैनिकों एवं तिरंगे का महत्व समझाते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल होने कि अपील की। 

उधर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने कि अपील की है। हर देशवासी के मन में अपने राष्ट्र के प्रति स्वच्छ भावना होना अतिआवश्यक है। हमारे सैनिक हर मौसम कि मार झेलते हुए अपनी सरहदों की रक्षा करते हैं, उनको सम्मान देने के लिए अखंड भारत तिरंगा यात्रा समिति द्वारा 14 अगस्त को सैनिकों का सम्मान किया जाता है। इस बार तिरंगा यात्रा बहुत ही भव्य रूप में निकलने वाली है, जिसमें हर शहरवासी को परिवार सहित भाग लेना चाहिए।

ALSO READ -  धार्मिक उत्सव समिति के तत्वावधान में निकली भव्य कावड़ यात्रा जगह-जगह हुआ स्वागत

ये भी पढ़े – खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, चार संस्थानों से लिए सेम्पल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *