सरवानिया महाराज में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

सरवानिया महाराज में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

सरवानिया महाराज में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

8 करोड़ की सरकारी जमीन करवाई गई अतिक्रमण मुक्त

सरवानिया महाराज । शहर के जावी रोड स्थित श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर के पास प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए लगभग 17 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस जमीन पर बनी बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान प्रशासनिक अधिकारी पुलिस प्रशासन, आरआई सहित पटवारी मौजूद रहै। बुधवार सुबह 8 बजे प्रशासन पूरे दलबल के साथ मोके पर पहुचा व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसमे 17 बीघा के अतिक्रमण को तीन जेसीबी की मदद से हटाया गया। सरवानिया में अब तक की यह सबसे बड़ी कारवाई अतिक्रमण को लेकर की गई। एसडीएम प्रीति संघवी नाहर ने बताया कि आज सरवानिया महाराज के जावी रोड स्थित शासकीय सर्वे क्रमांक 253/1 पर अतिक्रमण हटाया गया। जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है यह शासन की जमीन है जिसका कोर्ट से ऑर्डर आने के बाद यह कार्रवाई की गई। ओर बताया कि सरकारी संपत्तियों को सुरक्षित रखने के लिए इस प्रकार के अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी, सीएमओ, हल्का पटवारी, सहित 100 से ज्यादा पुलिस जवान मौजूद थे।

ये भी पढ़े – सुख-शांति का मार्ग – आत्मिक जुड़ाव नरसीह अवतार

Shares
ALSO READ -  आपकी पूंजी आपका अधिकार विशेष शिविर सम्‍पन्‍न
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *