जिला कलेक्टर के निर्देश पर सिंगोली में अतिक्रमण हटाने चला प्रशासन का बुलडोजर
टीन शेड, गुमटियों के अवैध निर्माण को किया जमीदोज
सिंगोली:- सिंगोली में शुक्रवार को नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर अवैध कब्जो और निर्माणों को बुलडोजर चलाकर जमी दोज किया गया।
तहसीलदार राजेश सोनी, नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर, थानाधिकारी बीएल भाबर, रतनगढ़ थाना प्रभारी बी एस गोरे के नेतृत्व में प्रात: 11 बजे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हुई कार्रवाई के दौरान सिंगोली के पुराने बस स्टैंड से सड़क किनारे सालों से रखी गई घुमटीयों, दुकानों के सामने खड़े किए गए टीन शेड और नालियों के ऊपर किए गए अवैध निर्माणों को हटाया गया।
दोपहर साढ़े 3 बजे तक चली कार्रवाई में पुराना बस स्टैंड से तिलस्वां चौराहा तक मुख्य सड़क मार्ग पर वर्षो से हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाकर शहर के यातायात को दुरुस्त करवाया।
बता दे कि बीते दिनों नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा सिंगोली आए थे तब उन्होंने मार्ग में बाधित यातायात व्यवस्था को देखकर नाराजगी व्यक्त की थी। और प्रशासनिक अमले की
बैठक के दौरान उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित कर कस्बे के मुख्य मार्गो को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा था। उसी के पालनार्थ प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुवे मार्ग को चौड़ा किया। कार्यवाही से कई दिन पूर्व प्रशासनिक अमले ने आम सूचना के लिए निकाय द्वारा संचालित लाउडस्पीकर लगे वाहन से नागरिकों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील भी की लेकिन लोगों ने स्वेच्छा से मार्ग से अतिक्रमण नहीं हटाया था।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई के दौरान सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी, नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर, सिंगोली थाना अधिकारी बी एल भाबर, रतनगढ़ थाना प्रभारी बी एस गोरे, प्रभारी सीएमओ अंकित मांझी के अलावा डिकेन चौकी प्रभारी विपिन मसीह सहित पुलिस, राजस्व, नगर निकाय एवं विद्युत विभाग का अमला मौजूद रहा।
ये भी पढ़े – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झांतला में मनाया गया शिक्षक दिवस।