प्रशासन ने भाटखेड़ी खुर्द में देव स्थान की 5.47 हेक्टेयर जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

प्रशासन ने भाटखेड़ी खुर्द में देव स्थान की 5.47 हेक्टेयर जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

प्रशासन ने भाटखेड़ी खुर्द में देव स्थान की 5.47 हेक्टेयर जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

मनासा – कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा शासन संधारित मंदिरों की भूमियों के संरक्षण के अभियान के तहत शासकीय एवं देवस्थानों की जमीनों का संरक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर कलेक्टर, श्रीमती लक्ष्मी गामड़ एवं अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, मनासा श्री पवन बारिया के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार, कुकडेश्वर द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों में गठित दल द्वारा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, माणक चौक, रामपुरा की ग्राम-भाटखेड़ी खुर्द स्थित भूमि सर्वेनम्बर-257 रकबा 2.14 हेक्टर, सर्वेनम्बर-258 रकबा 1.78 हेक्टर, सर्वेनम्बर-259 रकबा 1.550 हेक्टर कुल रकबा 5.47 हेक्टर भूमि पर अतिक्रामक नेपाल सिंह पिता सरदार सिंह राजपूत, नरेन्द्र सिंह पिता शंभु सिंह राजूपत, गोर्धन सिंह पिता रघुनाथ सिंह, चेन सिंह पिता गोर्धन सिंह, बापू सिंह पिता मोती सिंह, दलपत सिंह पिता प्रताप सिंह राजपूत, दशरथ सिंह पिता बने सिंह राजपूत, अमर सिंह पिता प्रताप सिंह, मेहरबान सिंह पिता डुंगर सिंह, बने सिंह पिता जुझार सिंह, जयपालसिंह पिता पर्वत सिंह, भोपालसिंह पिता स्वरूप सिंह राजपूत, भाटखेड़ी खुर्द द्वारा वर्षो से देवस्थान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, माणक चौक, रामपुरा की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को छुड़वाया जाकर , उक्त जमीन को सोमवार को प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लेकर वर्तमान पुजारी को भूमि का कब्जा दिलवाया गया है। उक्त कार्य नायब तहसीलदार, नवीन छलोत्रे के निर्देशन में गठित दल श्री रामदयाल शर्मा, प्रभारी राजस्व निरीक्षक, श्री मोहनलाल मालवीय, श्री प्रवीण कुमावत,श्री हर्षवर्धन चुण्डावत द्वारा किया गया है।

ये भी पढ़े – विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण एवं लिया संकल्प

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *