जोधपुर में दलित नाबालिग युवती से दुष्कर्म आरोपी फरार पुलिस कार्य शैली पर उठे सवालिया निशान
जोधपुर जिले में दलितों पर अत्याचार मैं लगातार बढ़ोतरी हो रही है तथा वहां का पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में अंधेरे में हाथ पांव मार रहा है जो पुलिस की कार्यशैली पर जनता द्वारा सवालिया निशान उठने लगे हैं ऐसा ही एक मामला जोधपुर जिले के बोलूंदा थाना क्षेत्र के रावनियाना गांव का सामने आया है जहां एक दलित नाबालिग युवती घर के आंगन में सो रही थी इसी दौरान वहां गांव का ही सुनील पुत्र ओमकाराम जाट ने आकर पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने साथ खेत में ले गया वहां रात भर दुष्कर्म करने के बाद सुबह घर के आगे फेंक कर चला गया बेसुध पीड़िता को परिजनों ने देखा तो आप बीती बताइ परिवार समाज की बदनामी के डर के मारे पीड़िता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई परिजनों ने उसको जोधपुर के एमडीएमएच (अस्पताल ) उसका इलाज चल रहा है पीड़ित परिवार को अपराधियों की और से सरे आम जान से मारने की धमकी दी जा रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग के आलाधिकारी हाथों पर हाथ धरे बैठे हैं इस संबंध में मेघवाल समाज द्वारा पीपाड़ शहर उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मामले के बारे में अवगत करवाया है पीड़िता के चाचा ने बताया कि पीड़िता की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है तथा पुलिस विभाग से हमें निराशा ही हाथ लगी है राज्य सरकार इस मामले में संज्ञान लेकर शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करवा कर पीड़िता को न्याय दिलवाया जाए अब देखना यह है कि राज्य की भजनलाल सरकार पीड़िता को कब तक न्याय दिलवाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जोधपुर जिले में दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं जिससे सरकार की छवि जनता की नजर में धूमिल होते जा रही है उधर पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शुभकरण खींची ने बताया कि एससी /एसटी एवं पोक्सो एक्ट धाराओं अंतर्गत मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है तथा पीड़िता अस्पताल में भर्ती है वह ठीक होने के बाद आगे की जांच बढ़ेगी बढ़ेगी आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी गई है शीघ्र ही पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल जाएगी l
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया