प्रतापगढ़ महिला का अपहरण कर परिजनों को जान से मारने की नियत से टक्कर मार कर भागने का अभियुक्त गिरफ्तार

Shares

प्रतापगढ़ महिला का अपहरण कर परिजनों को जान से मारने की नियत से टक्कर मार कर भागने का अभियुक्त गिरफ्तार प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ तथा वृताधिकारी शयोराजमल मीना के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ भगवानलाल पु.नि. के नेतृत्व में थाना प्रतापगढ के प्रकरण संख्या 26/2024 धारा 341,323,354,366,307 भादस में दिनांक 18. 01.2024 को अभियुक्त अंकित पिता फतेहलाल लबाना उम्र 23 साल निवासी सिद्धपुरा थाना रठांजना को गिरफ्तार कर अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त स्वीप डिजायर कार जब्त कर बाद अनुसंधान के अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया है।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – जिला कलक्टर डॉ. राजोरिया ने इत्मीनान से सुनी आमजन की समस्या

Shares
ALSO READ -  प्रतापगढ़ जिले में इन दिनो ग्रामीण इलाकों में कई जगह समर कैंप आयोजित किया जा रहे हैं
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment