सूने मकान में सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सूने मकान में सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार

राजस्थान

Shares

सूने मकान में सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चोरी का माल लेने वाली महिला अभियुक्ता को भी किया गिरफ्तार प्रकरण का माल मशरूका बरामद

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार बलवीरसिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व गजेन्द्रसिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक कुमार बन्जारा पुनि० के नेतृत्व में बन्द सूने मकान में चोरी करने वाले शातिर बदमाश व चोरी के जेवरात को खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार किया व प्रकरण में माल मशरूका को बरामद किया।

टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 26.05.2024 को प्रार्थी भैरुलाल पिता राधेश्याम जाति टेलर उम्र 34 साल निवासी रिछाकच्छा थाना दलोदा जिला मन्दसौर हाल खुशी विहार कॉलोनी नीमच रोड थाना

प्रतापगढ ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 25.05.2024 को मेरे जीजाजी के घर पानमोडी रात्री जगराता

होने से मै व मेरा परिवार पानमोडी चले गये थे। घर कोई नही था। मेरे पडोसी ओमजी सुधार ने फोन कर

बताया कि आपके घर का कोई ताला तोड रहा है। मैं और मेरे जीजाजी दोनो मोटरसाईकिल से प्रतापगढ

पहुंचे और देखा तो घर का ताला टुटा हुआ और सामान इधर उधर पडा हुआ था। घर मे रखे करीब

2,05,000 लाख रुपये व तीन जोड पाइजेब एक चांदी का कन्दौरा बच्चो के चांदी पाईजेब सोने की कान बाली नाक के दो काटे व नथ सोने की सोने का टीका, 15 सोने के मोती चोरी हो गये थे। फिर मैने व अन्य लोगो ने हमारे पडौसी सत्यनारायण जी के घर के कैमरे चैक किये तो नजर आया कि सत्यनारायण जी के यहा काम करने वाला मांगीलाल पिता रतनलाल गुर्जर निवासी बारावरदा थाना धमोत्तर ने मेरे घर

ALSO READ -  सुहागपुरा अवैध 2500 लीटर कच्ची हथकडी शराब बनाने के वॉश को किया नष्ट

पर चोरी की है। वगैरा रिपोर्ट पर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 263/2024 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया। घटना के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। के आदेशानुसार टीम का गठन

किया जाकर मामले में नामजद अभियुक्त मागींलाल पिता रतनलाल जाति गुर्जर उम्र 34 साल निवासी बारावरदा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ लम्बे से फरार अभियुक्त की तलाश की गयी। टीम द्वारा अभियुक्त की तकनीकी साक्ष्यों एवं आसुचना के आधार पर तलाश की जाकर डिटेन किया गया। पुछताछ में अभियुक्त ने बताया की चोरी का सामान उसने अभियुक्ता कलाबाई पति मदनलाल जाति ग्वाला उम्र 45 साल निवासी आबकारी रोड अहीर मोहल्ला थाना प्रतापगढ़ को देना बताया। जिस पर कलाबाई को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्ता के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता को न्यायालय में पेश किया जाकर अन्य माल के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मनाया गया संविधान दिवस

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *