एनडीपीएस के मामले में 01 वर्ष से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं हेरंभ
जोषी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्षन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ तेजकरण
सिंह चारण पुनि० की टीम द्वारा दिनांक 21.06.2024 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 235/2023 घारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी विजय पिता प्रेमशंकर शर्मा उम्र 25
साल निवासी अवलेश्वर पुलिस थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया घटना का विवरणः- दिनाक 28.05.2023 को इंचार्ज थाना प्रतागपढ़ को सुचना मिली की चतरियाखेडी के पास एक ट्रक पलटी खाया हुआ पडा है। वगैरा सुचना पर इंचार्ज थाना मय जाप्ते के चतरियाखेडी पहुंचे। जहा आसपास ट्रक चालक की तलाश की गयी। परंतु आसपास कोई नहीं मिला। ट्रक की तलाश की गयी तो 27 कट्टों में 501किलो 500 ग्राम डोडाचूरा भरा हुआ मिला। जिसको जब्त किया जाकर थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण दर्ज किया गया। टीम द्वारा की गई कार्यवाही दिनांक 21.06.2024 को पुलिस थाना प्रतापगढ़ टीम को सूचना मिली
की थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 235/2023 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में धारा 173 (8)
जाफो० में वांछित आरोपी विजय पिता प्रेमशंकर शर्मा उम्र 25 साल निवासी अवलेश्वर पुलिस थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ जीरो माईल चौराहे पर खडा हुआ है। वगैरा सूचना पर थानाधिकारी प्रतापगढ तेजकरण चारण मय टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये प्रकरण में वांछित अभियुक्त विजय पिता प्रेमशंकर शर्मा उम्र 25 साल निवासी अवलेश्वर पुलिस थाना हधुनिया जिला प्रतापगढ़ को डिटेन कर बाद पुछताछ के गिरफतार किया जाकर इमरोज न्यायालय में पेश किया जाकर दिनांक 24.06.2024 तक पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – षड्यंत्र रचकर महिला की हत्या करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार