सिंगोली में एबीवीपी का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न
सिंगोली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग दिनांक 27 एवं 28 अक्टूबर को सिंगोली में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रांत मंत्री दर्शन कहार, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. आशीष द्विवेदी एवं प्रांत सहमंत्री हेमन्त रावत की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
अपने सत्र में प्रांत मंत्री श्री दर्शन कहार ने कहा कि अभाविप विद्यार्थी जीवन में नेतृत्व, अनुशासन और संगठन की भावना विकसित करने वाला संगठन है। प्रत्येक कार्यकर्ता को समाज और राष्ट्रहित में अपनी भूमिका को सक्रिय रूप से निभाना चाहिए।
प्रांत सहमंत्री श्री हेमन्त रावत ने अपने सत्र में कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल आंदोलन का नहीं, बल्कि विचार निर्माण का संगठन है। युवा शक्ति को राष्ट्र के नव निर्माण में अग्रसर होना चाहिए।
वहीं विभाग संगठन मंत्री श्री विनोद सिरोही ने अपने सत्र में कहा कि अभ्यास वर्ग कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा और दृष्टि प्रदान करने का माध्यम है, जिससे संगठन की गति और दिशा सुदृढ़ होती है।
दो दिवसीय यह अभ्यास वर्ग नो सत्रों के माध्यम से सिंगोली मे संपन्न हुआ
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में नवीन दायित्वो की घोषणाएं की गई, जिसमें
नीमच भाग संयोजक – अमन बैरागी,
जावद भाग संयोजक – कुशाल टांक,
मनासा भाग संयोजक – शुभम ग्वाला
की घोषणा की गई।
अभ्यास वर्ग का समापन राष्ट्रगीत वन्देमातरम के साथ हुआ, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने नए जोश और संकल्प के साथ संगठन कार्य को गति देने का निश्चय किया।
महेंद्र सिंह राठौड़

