एनडीपीएस एक्ट के मामले मे फरार आरोपी को डिटेन कर गुजरात पुलिस को किया सुपुर्द
प्रतापगढ़ जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद के मार्गदर्शन में दिनांक 06.11.2025 को हजारीलाल मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना अरनोद की पुलिस टीम द्वारा गुजरात पुलिस के एनडीपीएस एक्ट के मामले मे फरार आरोपी को डिटेन किया गया। घटना का विवरण राज्य निगरानी कक्ष गुजरात राज्य गांधी नगर पुलिस स्टेशन के एफआईआर नंबर 17/2025 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट व धारा 111 बीएनएस 2023 में वाछित आरोपी ईरफान पिता नासिर खान पठान निवासी हिम्मत नगर साबरकांठा गुजरात हाल देवल्दी पुलिस थाना अरनोद जो लंबे समय से फरार चल रहा था जिसको इमरोज देवल्दी गांव से डिटेन कर गुजरात पुलिस को सुपुर्द किया गया।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया