सफलता की कहानी
आयुष्मान भारत योजना के तहत आरती का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
खंडवा – आरती पति अनिल भोपे उम्र 24 वर्ष ग्राम डाबी पंधाना की रहवासी है, महिला को पंधाना से गर्भावस्था के नवें महीने में गंभीर अवस्था में रक्तस्राव के साथ 13 फरवरी 2024 को श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में लगभग 3ः00 बजे लेकर आए थे । उन्हें डॉक्टर लक्ष्मी डूडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा देखा गया एवं तत्काल अन्य आवश्यक जाँचे करवाई गई। जाँच में पाया गया कि महिला को प्रसव पूर्व अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण वे गंभीर एनीमिक है । महिला का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव था तत्काल ब्लड की व्यवस्था करवाई गई। निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर मेघा होरे को दिखाकर मरीज को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर डॉक्टर लक्ष्मी डूडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर कोमल छाबड़ा स्त्री रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर लखन व पूरी टीम द्वारा 13 फरवरी 2025 को सफल ऑपरेशन किया गया।
डॉ लक्ष्मी डूडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि जब मरीज को जिला चिकित्सालय में लेकर आए थे उस समय महिला की स्थिति गंभीर थी महिला के पेट में लगभग डेढ़ लीटर खून जमा हुआ था और ऑपरेशन के पश्चात भी उन्हें लगातार रक्तस्राव हो रहा था । ऐसी स्थिति में मरीज को बचाना चुनौती पूर्ण कार्य डॉक्टर के लिए होता है । मरीज के लिए तत्काल खून की व्यवस्था कर 5 यूनिट रक्त चढ़ाया एवं दो यूनिट सफेद रक्त चढ़ाकर महिला की जान बचाई गई । महिला अभी एचडीयू वार्ड में भर्ती है एवं उसकी स्थिति सामान्य है । आरती के पति अनिल द्वारा बताया गया कि जब वे आरती को अस्पताल लेकर आये थे तब उसकी हालत बहुत गंभीर थी, लेकिन यहाँ पर डॉक्टर लक्ष्मी डूडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर कोमल छाबड़ा स्त्री रोग विशेषज्ञ व पूरी टीम द्वारा समय पर उपचार दिया गया जिसके कारण आरती की जान बची। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सुविधा निःशुल्क प्राप्त हुई हैं । आरती व उसके परिवार द्वारा सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल एवं सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।
ये भी पढ़े –पीएम स्वनिधि योजना से मिले ऋण की सहायता से फूल-मालाओं के व्यापार को मिला बढ़ावा