बेहतर सुविधाओं के बीच आम और खास ने किया मतदान, पोलिंग बूथों पर ठंडे पानी कूलर की हवा और केरी के पानी की मिली सुविधा, 12 बजे तक लगभग 35 प्रतिशत हुवा मतदान
सिंगोली:- मध्यप्रदेश में लोकसभा के चुनाव की वोटिंग चरम पर है हर आम और खास अपने मताधिकार का उपयोग कर सरकार के गठन में अपनी सहभागिता करने को आतुर है। इसमें जवान वृद्ध व जन प्रतिनिधि कोई पीछे रहना नहीं चाहता।वही प्रशासन द्वारा भी शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर कई व्यवस्थाएं मतदान केंद्रों पर की गई है गर्मी को देखते हुवे प्रशासन द्वारा पंखे कूलर की ठंडी हवा,पीने को ठंडा पानी, कैरी का पानी बैठने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाए की गई ह।जिनका लाभ मतदाताओं को मिला,11 बजे तक नीमच जिले में करीब 35 प्रतिशत मतदान हुवा है जिसमे नीमच में 35.49,जावद में 34.25 और मनासा में 36.85 प्रतिशत मतदान हुवा है।दोपहर 12 बजे बाद मतदान की गति धीमी हो गई जहा कई मतदान केन्द्र दोपहर में सुने हो गए,नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने अपील की है कि लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है जिसमें सरकार के गठन की प्रक्रिया में हर मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए जिससे देश में पुनः एक शक्तिशाली एवं सशक्त सरकार का निर्माण हो सके और देश को परम वैभव पर ले जा पाए ।नीमच विधानसभा के सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें एवं आसपास के व्यक्तियों को भी मतदान हेतु प्रोत्साहित करें।
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – मन्नत पूरी होने पर की मोड़ी से नीमच नाकोड़ा धाम तक पैदल यात्रा