500 ग्राम अवैध अफीम की तस्करी करते एक महिला गिरफतार।
चित्तौड़गढ़ – जिले की पारसोली थाना पुलिस ने अफीम की तस्करी करती एक महिला के कब्जे से 500 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उपनिरीक्षक के नेतृत्व में थाने के एएसआई गोविन्द सिंह, कानि प्रितम, जितेन्द्र, शीशराम व महिला कानि मंजू के साथ थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर हाईवे रोड पानी की टंकी के सामने सरहद बिछौर में खडी एक संदिग्ध महिला दिखी। जिसकी एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानानुसार महिला कानि से तलाशी लिवाई गई तो महिला के कब्जे से एक प्लास्टिक की थैली में कुल 500 ग्राम अफीम बरामद हुई जिसको जप्त कर आरोपी महिला चित्तौड़गढ़ जिले के बिछौर थाना पारसोली निवासी 45 वर्षीय सीता पत्नी बगदू सिसोदिया दरोगा को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी महिला के खिलाफ थाना पारसोली पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
ये भी पढ़े – मामूली विवाद पर दोस्त ने दोस्त की हत्या