कुकड़ेश्वर में दिखा अनोखा नजारा: 144 पहियों पर सवार विशाल ट्रांसफार्मर देखने उमड़ी भीड़
कुकड़ेश्वर में एक विशाल ट्रांसफार्मर के गुजरने का अद्भुत नजारा देखने को मिला। खिमला स्थित प्लांट पर ले जाए जा रहे इस ट्रांसफार्मर को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता देखी गई। इसे सुरक्षित ले जाने के लिए कुकड़ेश्वर की दोनों पुलियाओं के पास विशेष रूप से मिट्टी की मजबूत सड़क बनाई गई, जिससे होकर यह भारी ट्रांसफार्मर 144 पहियों वाले विशाल वाहन पर सवार होकर गुजरा।
इस अनोखे नजारे को देखने के लिए सैकड़ों लोग उमड़ पड़े। बस स्टैंड एरिया में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। लोगों ने इस अद्भुत मशीन के साथ सेल्फी ली और तस्वीरें खींचकर इस यादगार पल को कैद किया।
खास बात यह रही कि इस पूरे ऑपरेशन की रिकॉर्डिंग ड्रोन कैमरे से भी की गई। ड्रोन के जरिए इस विशाल मशीन के सफर को हर एंगल से कैद किया गया, जिससे यह नजारा और भी रोमांचक लग रहा था।
यह नजारा न केवल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना, बल्कि शहर में चर्चा का विषय भी बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी मशीन को इतनी कुशलता से ले जाना इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण है।
ये भी पढ़े – महिलाओं ने फाग उत्सव मनाया एवं गुलाल अबीर से होली खेली