प्रतापगढ़ जिले के 12 वरदान नेशनल हाईवे 56 पर हुआ भयानक हादसा
प्रतापगढ़ जिले के बारावरदा नेशनल हाइवे 56 पर आज सुबह 5:30 बजे पत्थरों से भरा ट्रोला की सामने से आ रही चद्दर से भरकर पिकअप व ट्रेलर की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर व टक्कर होने से ड्राइवर हुआ पूरी तरह घायल व घायल को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ पहुंचाया जहां पर उपचार जारी है बांसवाड़ा से आ रहा ट्रोला पत्थरों से भरकर जो बारावरदा चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा व घायल ड्राइवर का नाम पवन माली उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है जो निवासी भीलवाड़ा का बताया गया है व भीलवाड़ा से चद्दर भर कर आ रही थी पिकप जिसका रास्ते मे अचानक से हुआ एक्सीडेंट व मोके पर आस पास के लोगो ने निकाला ड्राइवर को बाहर आस पास के लोगो ने बताया की हो सकता था बड़ा हादसा
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – मेगा पीटीएम बैठक का आयोजन