बड़ी संख्या में नीमच वासियों ने ग्रहण की विहिप द्वारा अयोध्या से लाई प्रसादी, पवित्र जल और मिट्टी

Shares

बड़ी संख्या में नीमच वासियों ने ग्रहण की विहिप द्वारा अयोध्या से लाई प्रसादी, पवित्र जल और मिट्टी

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा आज स्थानीय भारत माता चौराहे पर अयोध्या श्री राम मंदिर प्रसादी, 5 नदियों का पवित्र जल और पवित्र मिट्टी का वितरण आयोजन किया गया । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा अयोध्या व प्रयागराज के यहां से एकत्र किये गए पांच नदी – सरयू, गंगा, यमुना, सरस्वती, मंदाकनी व हनुमान धारा का पवित्र जल, अयोध्या से श्री राम मंदिर से लाई हुई प्राण प्रतिष्ठा दिवस की प्रसादी व श्री राम मंदिर के उस द्वार जिस पर 7000 सम्मानित दिग्गज संतों के चरण पड़े उस माटी का वितरण किया गया ।
यह वितरण रविवार 28 जनवरी शाम 7:00 बजे भारत माता चौराहा पुस्तक बाजार नीमच पर किया गया । आयोजन के तहत सबसे पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, श्री राम आरती व भारत माता की आरती का आयोजन हुआ, उसके पश्चात सभी श्रद्धालु जनों को मिट्टी पवित्र जल और प्रसादी वितरण शुरू किया गया लाइन में लगकर सभी आम और खास शहर वासियों ने बड़ी संख्या में मिट्टी पवित्र जल और प्रसादी ग्रहण की ।

ये भी पढ़े – मेवाड़ कराते चैंपियंस लीग मे FOK मार्शल आर्ट अकैडमी नीमच के खिलाड़ियों ने 15 गोल्ड 6 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज जीत कर दिखायाअपना दम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment