ग्राम जाट मे निकली प्रभु श्री राम जी की विशाल एतिहासिक शोभायात्रा

Shares

ग्राम जाट मे निकली प्रभु श्री राम जी की विशाल एतिहासिक शोभायात्रा

श्री रामचंद्र के जयकरो से गुंज उठा क्षेत्र,लगाया केसर दूध का भोग,किया पुष्प वर्षा से स्वागत, युवाओ ने दिखाए हैरत अंगेज करतब

जाट -श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में उत्साह का माहौल था।22 जनवरी को मंदिरों से लेकर घरों तक में रामभक्तों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।ग्राम जाट मे सोमवार शाम इस पावन महोत्सव को सभी ग्राम वासियों द्वारा बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।ग्राम के सभी मंदिरों को आकर्षक व जगमगाती रोशनी से सजाया गया।पूरे नगर को भगवा पताकाओ से सजाया गया। इस दौरान निकली ऐतिहासिक एवं विशाल शोभा यात्रा में जाट, तरौली, झौपड़िया,खेर मालिया, राजौर आदि ग्रामो के ग्रामीण महिला पुरुष भक्त गण बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। पूरी शोभा यात्रा में तोप के द्वारा भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई।इस अवसर पर सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में सायं 7 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।जो स्थानीय श्री चारभुजा नाथ मंदिर से हजारों की संख्या में उपस्थित महिला पुरुष भक्तों ने गले में केसरिया दुपट्टा डाले हाथों में भगवा पताका लहराते हुए डीजे व बैंड बाजो की धुन पर नाचते गाते जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए सभी प्रमुख मार्गो चांदनी चौक, माली मोहल्ला,सेन मोहल्ला, पुरानी रेंज चौकी,धाकड़ खेड़ी, गैर चौक, आसान चौक,सेन मंदिर, नरसिंह मंदिर से सदर बाजार होते हुए देर रात्रि पुनः चारभुजा नाथ बड़े मंदिर पहुंची।जहां पर महा आरती के पश्चात सभी भक्तों को केसर दूध व महाप्रसादी का वितरण किया गया।रास्ते मे युवा हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए निकले।जगह जगह ग्राम वासियों ने शोभायात्रा मे रथ पर विराजित प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की गई।शोभा यात्रा के दौरान तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी रतनगढ़, चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौड़ जाट,हल्का पटवारी राज नागदा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला एहतियात के तौर पर पूरे समय मौजूद रहा।

ये भी पढ़े – युवा पीढ़ी में स्वतंत्रता के लिए जोश भरने वाले सच्चे नायक सुभाष चंद्र बोस

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment