महावीर जन्मोत्सव पर ग्राम मोड़ी में निकला भव्य चल समारोह

Shares

महावीर जन्मोत्सव पर ग्राम मोड़ी में निकला भव्य चल समारोह

मोड़ी :- ग्राम मोड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महावीर जन्मकल्याणक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।सर्वप्रथम सकल जैन समाज के महिला पुरुष द्वारा ग्राम मोड़ी में स्थित जैन मन्दिर पर प्रातः काल 8 बजे से एकत्रित होकर भगवान महावीर स्वामी जी की बड़े ही धूमधाम से बेंड बाजो के साथ पूजा अर्चना की गई । तत्तपश्चात भगवान महावीर स्वामी जी की प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर एवं बच्चो द्वारा धर्म ध्वजा हाथ मे लेकर बेंड बाजो ओर ढोल ढमाकों के साथ भव्य चल समारोह निकाला गया । जिसमे ग्राम मोड़ी के सकल जैन समाज के महिला पुरुषों द्वारा अपने अपने घरों के बाहर -अगरबती,दीपक ,चावल,लोंग ,फल रखकर गऊली की गई । एवं भगवान महावीर स्वामी जी का स्वागत अभिनन्दन कर आर्शीवाद प्राप्त किया ।साथ ही चल समारोह में भगवान महावीर स्वामी जी के जयकारे लगाते हुये त्रिशला नन्दन वीर की जय बोलो महावीर की ,
जैन धर्म पर हमको अभिमान ,महावीर है जिनशासन की शान, अहिंसा परमो धर्म आदि नारो से पूरा गाव भक्तिमय होकर गूंज उठा । साथ ही ग्रामीणों द्वारा भी महावीर स्वामी जी का जगह जगह पुष्प वर्षा करते हुये अगरबती द्वीप जलाकर आर्शीवाद लिया गया। साथ ही चल समारोह जैन मोहल्ले में स्थित नाकोड़ा पार्श्व भैरव भवन पर पहुँचा जहां पर सभी जैन अनुयायियो ने भैरव भवन में जाकर दादा के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया । साथ ही सकल जैन समाज की महिला पुरुषो ने जैन धर्म के भजन गायक सुप्रसिद्ध महावीर जैन चौधरी मोड़ी के मधुर -मधुर भजन-विश्वास कर दादा पर , अर्ज करू मा अम्बा रा लाल आदि मधुर मधुर भजनों पर नाचते गाते हुये धिरकते नजर आये ।साथ ही चल समारोह बड़े ही धूमधाम से गाँव के मुख्य मार्ग चारभुजा मन्दिर ,शिव मंदिर ,बस स्टैंड ,भेसासरी माता मन्दिर ,बाबा रामदेव मन्दिर , जायसवाल मोहल्ला राजपूत मोहल्ला ओर धनगर मोहल्ले से नगर भृमण करते हुये पुनः जैन मंदिर पर पहुँचा । जहाँ पर सभी जैन समाज की महिला ओर पुरुषों द्वारा भगवान महावीर स्वामी जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया ।इस आयोजन में जैन समाज के महिला पुरुष सहित कही ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ALSO READ -  कल्याण कमलमय समर्थक समिति द्वारा वार्ड नंबर 15 में आमजन की पानी व नालियों की समस्या का तुरंत कराया निराकरण

अंकित जैन मोड़ी

ये भी पढ़े – नवरात्रि समापन पर हर्ष उल्लास से भक्तों ने माताजी का नेजा निकाला गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment