10 मई को होगा गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन का भव्य आयोजन

10 मई को होगा गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन का भव्य आयोजन

मंदसौर

Shares

10 मई को होगा गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन का भव्य आयोजन

मंदसौर/नीमच। सामूहिक विवाह अपनाओं की अपील के साथ गुर्जर समाज द्वारा 15 वें सामूहिक विवाह सम्मलेन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमे वर-वधू परिणय सूत्र में बंधेंगे। सम्मेलन का यह ऐतिहासिक और भव्य आयोजन आगामी 10 मई, शुक्रवार को ग्राम पिपलिया पंथ स्थित देवनारायण मंदिर में आयोजित किया जाएगा।
आपकों बता दें कि, सामूहिक विवाह सम्मेलन के इस भव्य आयोजन को लेकर गुर्जर समाज सामूहिक विवाह समिति दिन-रात जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार में लगी है। समिति के पदाधिकारी और सदस्य मंदसौर और नीमच जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों के साथ गांव-गांव में पहुंचकर समाजजनों के घर दस्तक दे रहें है, और सम्मेलन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कर रहे है।
सम्मेलन में भाग लेने वाले जोड़ों को वर एवं वधू दोनों पक्षों की और से 17 हजार 501 रूपये पंजीयन शुल्क जमा कराना होगा, किसी कारणवश समिति से संपर्क नहीं हो पता है, तो संबंधित जोड़ों के परिजन पंजीयन की उक्त राशि कार्यक्रम के दिन मंच पर पहुंचकर जमा करा सकते है। साथ ही जोड़ों के पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मई होगी।

आयोजन समिति में यह वरिष्ठजन आज के दिन दें रहें समाजजनों के घर-घर दस्तक-

गुर्जर समाज सामूहिक विवाह समिति में संरक्षक मुलचंद तेड़वा एवं रामलाल गुर्जर, अध्यक्ष भेरूलाल भड़ाना, कोषाध्यक्ष कैलाश तेड़वा, कार्यवाहक अध्यक्ष नाथूलाल गुर्जर और उपाध्यक्ष रामनारायण गुर्जर शामिल है।

नोट- सामूहिक विवाह सम्मलेन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप भेरूलाल भड़ाना मो. 94068-69428 और कैलाश तेवड़ा 94240-71686 पर संपर्क कर सकते है।

ALSO READ -  अग्रसेन जयंती पर सुबह वाहन रैली और दोपहर को निकली शोभायात्रा,धूम-धाम से मनाई जयंती।

ये भी पढ़े – अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान बताए, अनुयोग हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराएँ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *