रक्त सेवा गौ सेवा संस्था के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
मंदसौर। जिले के ग्राम लदूना में लव सागर ट्रॉफी लदुना के उपलक्ष्य में एवं पूर्व खिलाड़ियों स्वर्गीय श्री प्रहलाद सिंह जी झाला एवं स्वर्गीय श्री रामसुख जी माली की स्मृति में आज ग्राम पंचायत लाडूना में “रक्त सेवा गौ सेवा संस्था” के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस पुनीत कार्य में संस्था से श्री नागेश्वर जी मालवीय, हितेश जी रैमलानी, एवं समिति से कुलदीप सिंह जी झाला, विनोद माली, अंकित धोबी ,संजय सिंह मोगली और लव राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन के प्रमुख श्री राजराजेश्वर सिंह जी ने जानकारी दी कि कुल 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें क्षेत्र के खिलाड़ियों एवं ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था। साथ ही श्री सिंह ने यह भी बताया कि लव सागर ट्रॉफी के लीग मैच अब संपन्न हो चुके हैं और अब प्रतियोगिता के अंतिम चरण में 6 टीमें पहुँच चुकी हैं। कल से एलीमिनेटर राउंड की शुरूआत होगी। इस आयोजन ने सामाजिक सेवा और खेल भावना दोनों का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़े – सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं स्क्रीनिंग गतिविधियां की गई