अत्यधिक वर्षा के कारण घर एवं खेत पानी में डूबे

Shares

अत्यधिक वर्षा के कारण घर एवं खेत पानी में डूबे

प्रशासन द्वारा प्रभावितो की जानकारी जुटाई जा रही

ओंकारेश्वर, कोठी ,धावड़िया एवं आसपास क्षेत्र में हुई अति वर्षा के चलते पिछले दिनों ग्राम पंचायत कोठी भोगावा मोरघडी व आसपास कुछ मकानों एवं लगभग 200 खेतों में पानी भरने के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ I

कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में एसडीएम शिवम प्रजापति नायब तहसीलदार राजन सस्तिया एवं गजानन चौहान व राजस्व की टीम ने दो दिनों में जॉच पड़ताल की जिसमें पाया कि ऊपरी क्षेत्र में हुई अधिक वर्षा के बाद आसपास के खेतों का पानी रिसाव एकत्रीत हो कर नहर के माध्यम से पूरे क्षेत्र में तबाही का मंजर बना दिया था सनावद कोठी के बीच दो-तीन घटे कोठी सनावद मार्ग पर नाग मंदिर के पास कमर कमर पानी भर गया था और यातायात रोकना पड़ा मौके पर राजस्व पुलिस विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला था

कलेक्टर खंडवा के निर्देशन में सर्वे का कार्य किया जा रहा है जिसमें रहवासी क्षेत्र में निवासरत लोगों के घरों में पानी घुसा है और जो खत डूबे उसकी सूची राजस विभाग द्वारा तैयार की जा रही है

ओंकारेश्वर.. मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़े –  रेलवे द्वारा ओकरेश्वर रोड स्टेशन का सीआरएस सोमवार को हुआ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment