रेलवे द्वारा ओकरेश्वर रोड स्टेशन का सीआरएस सोमवार को हुआ

Shares

ओंकारेश्वर। रेलवे द्वारा ओकरेश्वर रोड स्टेशन का सीआरएस सोमवार को हुआ। जहां रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने पहले ट्राली में और फिर रेल से सफर कर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनेक स्थानों पर हुए कार्यों की समीक्षा की। रेलवे कमिश्नर ऑफ सेफ्टी आरके शर्मा सोमवार को नगर में आए। जहां पहले सनावद आकर यहां से ट्राली में सफर किया। बारिश के बीच सीएसआर ने विभिन्न स्थानों पर रुक कर पुल पुलिया और रेलवे गेट के संबंध में जानकारी ली। रेलवे कमिश्नर श्री शर्मा ने बारिश में भी निरीक्षण कर नगर के पशु बाजार स्थित पुलिया को देखा और वहां पर अधिकारियों से दिशा निर्देश देते हुए नागरिकों के आवागमन का साधन पूछा। और उसे भविष्य लेकर किए जाने वाले सुधार के लिए भी दिशा निर्देश दिए। रतलाम रेल मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि रेलवे के द्वारा स्टेशन तैयार होने का पूर्व सीआरएस किया गया।

आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – सावन माह की तैयारियां तेज़, तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में गर्भ गृह हुआ सुविधाजनक

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment