प्रभारी सचिव ने जिला स्तरीय बैठक में सभी विभागों को दिये निर्देश– राज्य सरकार मंशानुसार बजट घोषणाओं का प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन हो सुनिश्चित

प्रभारी सचिव ने जिला स्तरीय बैठक में सभी विभागों को दिये निर्देश– राज्य सरकार मंशानुसार बजट घोषणाओं का प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन हो सुनिश्चित

राजस्थान

Shares

प्रभारी सचिव ने जिला स्तरीय बैठक में सभी विभागों को दिये निर्देश– राज्य सरकार मंशानुसार बजट घोषणाओं का प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन हो सुनिश्चित

प्रतापगढ़, 13 जुलाई। प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी सचिव एवं आयुक्त संस्कृत शिक्षा, वी पी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बजट घोषणाओं का प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। उन्होंने यह बात तब कही जब वह जिला कलेक्ट्रेट में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उल्लेखनीय है की प्रभारी सचिव की अध्यक्षता और जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की सह अध्यक्षता में मिनी सचिवालय परिसर में बजट घोषणाओं को लेकर शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने पीएचईडी, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, कृषि, पशुपालन सहित अन्य विभागों की घोषणाओं को लेकर आगामी कार्य और प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए की कचरा संग्रहण की प्रभावी निगरानी करें और पौधारोपण लगाने के बाद उसकी उत्तरजीविता भी सुनिश्चित करे। उन्होंने एक जिला एक उत्पाद, वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पीशीज, वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट पर भी चर्चा की।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा है कि जल्द से जल्द बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसलिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी भी बजट घोषणाओं के क्रियान्वन के लिए गंभीरतापूर्वक और अतिशीघ्र कार्रवाई करें। सभी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की नियमित रूप से समीक्षा की जाए और जो समस्याएं सामने आ रही हैं, उनके समाधान के सक्षम स्तर पर अवगत करवाया जाए। घोषणाओं के संबंध में भूखंड आवंटन संबंधी प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के निर्देश देते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि जिला कलक्टर द्वारा इन सभी कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। इसलिए अधिकारी जल्द से जल्द अपने-अपने विभागों से संबंधित घोषणाओं के संबंध में कार्यवाही पूर्ण करें।

ALSO READ -  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छायण पिल्लू में प्रतिभा सम्मान समारोह व शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा का विद्यालय में अभिनंदन किया गया

बजट घोषणाओं को लेकर प्राथमिकता और गंभीरता से करें कार्य–जिला कलक्टर

प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित कर कहा की समस्त अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन जल्द करें और अधिकारी अपने स्तर पर भी संबंधित कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि लगातार मॉनिटरिंग करने से कार्य की प्रगति में तेजी आएगी और राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक हो सकेगा। जिला कलेक्टर ने विभागाधिकारियों से कहा की प्रक्रियात्मक तैयारियों को अपने स्तर पर नियमानुसार पूर्ण रखे ताकि किसी भी कार्य को लेकर कोई देरी न हो। जिला कलक्टर ने बताया की जिले में 17 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है, सभी विभागों को जिम्मेदारी दे दी गई है।

बैठक में उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत, अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक, जिला परिषद सीईओ परसाराम, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम को लेकर हुई चर्चा

प्रभारी सचिव ने बजट घोषणा के बाद एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम की समीक्षा की। बैठक में संपूर्णता अभियान के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने विभिन्न मानकों यथा: स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने पीपलखूंट ब्लॉक के विभिन्न मानकों पर प्रदर्शन के बारे में प्रभारी सचिव को अवगत कराया। प्रभारी सचिव ने कहा की ब्लॉक के विकास के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करे ताकि हर मानक पर प्रगति सुनिश्चित हो सके।

ALSO READ -  राजस्थान तथा मध्यप्रदेश के 06 थानों में वांछित 2000 रूपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार चोरी तथा नकबजनी के मामलों में फरार था हिस्ट्रीशीटर

प्रभारी सचिव ने किया मॉडल ग्राम पंचायत जेथलीया का निरीक्षण

सिंह ने मॉडल ग्राम पंचायत जेथलीया का निरीक्षण किया और वहां सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने वहां पौधारोपण भी किया। उन्होंने वहां साफ सफाई, शौचालय, आंगनबाड़ी सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर ने राजीविका द्वारा संचालित किए जाने वाले राज सखी कैफे एंड मार्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर, एडीएम, सीईओ उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े – सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *