शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली मे बाल केबिनेट का हुआ गठन

Shares

शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली मे बाल केबिनेट का हुआ गठन

अंकित बना प्रधानमंत्री पवन शिक्षा मंत्री

मंदसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली मे प्रति शनिवार आयोजित होने वाली बाल सभा में बरसात और आनन्द विषय पर बालसभा आयोजित की गई जिसमे पढ़ाई मे अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं के बीच बाल केबिनेट का गठन किया गया। जिसमे कक्षा 5 से अंकित पिता अमृतलाल सुर्यवंशी को प्रधानमंत्री समिर पिता बबलु चौहान को उप प्रधानमंत्री, पवन पिता मुकेश सुर्यवंशी को शिक्षामंत्री मनोनीत किया गया। इसी कड़ी मे कक्षा 4 से पर्यावरण मंत्री ़ऋतिका सुनिल दमामी तथा वित्तमंत्री मनीष पप्पुलाल सुर्यवंशी तथा पुस्तकालय प्रभारी अलविरा समसुजी मंसुरी तथा प्रार्थना अनुशासन प्रभारी सोनाली विजय दमामी, को मनोनीत किया गया। साथ ही बाल केबिनेट की बेठक आयोजित कि गई जिसमे बाल केबिनेट के बच्चो द्वारा मैदान मे बैठने की सीमेंट की कुर्सीया तथा कक्षा कक्ष मे बैठने के लिये फर्नीचर तथा खराब लाईट पंखे सही कराने सहित एक और शिक्षक की व्यवस्था की मांग का पत्र लिखकर सौंपा गया। इस अवसर पर बाल केबिनेट के सहयोगी सदस्यों के रूप में काजल मंगलेश चौहान, दर्शिका हेमन्त सुनार्थी, आयशा अजय चौहान, अरमान बबलु चौहान तथा खुशी अशोक बुगले को सहयोगी सदस्य मनोनीत किया। शिक्षा अनुशासन पर्यावरण संरक्षण तथा मैदान को साफ स्वच्छ रखने की समझाईश प्राथमिक शिक्षक मनीष पारीख द्वारा दी गई।
    इस अवसर पर आगनवाड़ी केन्द्र क्र. 1, 2, 3, 4, की कार्यकर्ता श्रीमति शोभा शर्मा श्रीमति अनुशुईया शर्मा, श्रीमति विनिता जैन, श्रीमति तुलसीबाई मालवीय, तथा सहायिका श्रीमति शिवकन्या सुर्यवंशी, तुलसी भाटी, श्रीमति जीजा सहित मध्यान भोजन प्रभारी श्रीमति रेखा माली, श्रीमति चंदा पालिवाल, श्रीमति पुजा राव आदि ने सहभागिता करते हुए शाला मे नामांकन बड़ाने तथा छात्र छात्राओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दिलाने हेतु प्रयास करने की बात कही है।
    इस असवर पर उप स्वास्थ्य केन्द्र डिगांवमाली के सहायक डॉ. हरीसिंह आंजना एवं रेखा मालवीय द्वारा शैक्षणीक सामग्री स्केच पेन तथा स्वलपहार देकर छात्र छात्राओं को चित्रकला एवं शिक्षा के लिये प्रोत्साहित किया।
    इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक मनीष पारिख सर ने कहा कि  आगामी कार्यकम मे दोनो मध्यान भोजन कक्षा मे पंखे लाईट तथा  एक्जास फेन तथा चारो आंगनवाड़ी कक्षों मे टेबल कुर्सी दिवार घड़ी तथा केलेन्डर का वितरण किया जायेगा। कक्षाओं मे प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं कों कक्षा 5 में सायकल तथा कक्षा 3 व 4 में डिजिटल घडी एवं कक्षा 1 व 2 को बस्ते देकर पुरूस्कृत किये जायेगे। कार्यक्रम का संचालन मंनीष पारीख सर ने किया।

ALSO READ -  मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

ये भी पढ़े – गरीब,जरूरतमंद की मदद करने वाला भगवान होता है – बंसल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment