पटवारी प्रशिक्षण दे रहे गुरुजनों का सम्मान समारोह संपन्न
गुरुजनों का सम्मान माला, श्रीफल व शाल पहनाकर व यादगार स्वरुप मोमेंटो भेट
मंदसौर। पटवारी प्रशिक्षण केंद्र डाइट मंदसौर सभा गृह मे पटवारी प्रशिक्षण दे रहे गुरुजनों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें गुरुजनों को सम्मातिन कर माला, श्रीफल व शाल पहनाकर व यादगार स्वरुप मोमेंटो भेट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन एवं संस्कृति विकास समिति के अध्यक्ष बंशीलाल राठौर एवं जगदीश बेरागी उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि हमारा ब्लड डोनेशन कैंप जन एवं संस्कृति विकास समिति एवं पटवारी प्रशिक्षणार्थियों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। जिसमें लगभग 20 से अधिक पटवारीयों ने अपना ब्लड डोनेट किया थाद्य सभी पटवारीयों ने गुरुजनों के सम्मान मे गर्म जोशी के साथ तालिया बजायी, मालाये पहनाई व उनके चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया द्य कार्यक्रम का संचालन पटवारी निकिता गोयल के द्वारा व आभार प्रदर्शन पटवारी कुलदीप राठौर, के द्वारा किया गया।
ये भी पढ़े – नगर परिषद मल्हारगढ एक पोधा मां के नाम पोधारोपण प्रारंभ किया गया।