सेवानिवृत्ति पर हर्ष उल्लास से ढोल ढमाको के साथ समारोहपूर्वक दी विदाई

सेवानिवृत्ति पर हर्ष उल्लास से ढोल ढमाको के साथ समारोहपूर्वक दी विदाई

क्षेत्रीय खबरें

Shares

सेवानिवृत्ति पर हर्ष उल्लास से ढोल ढमाको के साथ समारोहपूर्वक दी विदाई

सिंगोली:-श्री गोविंदकृष्ण शर्मा के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत रहते हुए अधिवार्षिकी पूर्ण होने पर नजदीकी ग्राम हरिपुरा में आयोजित संकुल स्तरीय कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति पर 28 जून शुक्रवार को समारोहपूर्वक विदाई दी।शुक्रवार को ग्राम हरिपुरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह संकुल प्राचार्य राजेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गोविंदकृष्ण शर्मा स्कूल शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त भले ही हो रहे हैं लेकिन अब इनकी परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी हो जाएगी और श्री शर्मा का आगामी जीवन स्वस्थ और दीर्घायु हों।कार्यक्रम की शुरूआत माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर की गई।आयोजन के दौरान मंच पर सेवानिवृत्त हो रहे गोविंदकृष्ण शर्मा के साथ ही संकुल प्राचार्य राजेन्द्र जोशी,सेवानिवृत्त शिक्षक मन्नालाल गंगवाल,रविप्रकाश शर्मा,ग्राम पंचायत धनगांव के सरपंच प्रतिनिधि लादूलाल शर्मा उपस्थित थे।कार्यक्रम में संकुल के शिक्षकगणों शंकरगिर रजनाती,लालसिंह चुंडावत, प्रकाश चित्तौड़ा,भेरूलाल धाकड़ सहित कई शिक्षकों ने श्री शर्मा का माला पहनाकर स्वागत करते हुए उद्बोधन दिया।कार्यक्रम का संचालन कुंजबिहारी कारपेंटर ने किया।कार्यक्रम के समापन के बाद सहभोज आयोजित किया गया जिसके पश्चात गाँव में ढोल-ढमाकों के साथ जुलूस निकाला गया और सिंगोली में ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जुलूस के रूप में श्री गोविंदकृष्ण शर्मा को उनके घर तक विदा किया।उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा ने 1986 में शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोज्या से शासकीय सेवक के रूप में अपनी नौकरी की शुरूआत कर 38 वर्षों तक निरन्तर अपनी सेवाएँ दी।

महेंद्र सिंह राठौड़

ALSO READ -  पालसोडा उपखंड के मंडल अडमालिया में निकला पद संचलन

ये भी पढ़े – विधायक सखलेचा ने नारायण गौ शाला परिसर में गायों की रक्षा सूत्र बांध गौ सरक्षण का दिलाया संकल्प

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *