वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पिपलोद खास में पौधारोपण
खण्डवा – राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण अभियान 5 जून से 15 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री यशवंत मालवीय के समन्वय एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री उदयाजीत कुंवर राव की उपस्थिति में 27 जून को ग्राम पिपलोद खास में विधिक जागरूकता कार्यक्रम व पंच-ज योजना के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पिपलोद खास के सरपंच, पुलिस थाना पिपलोद के थाना प्रभारी, ग्राम पंचायत के सचिव, स्कूल के प्राचार्य श्री विकास कसोटिया एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री उदयाजीत कुंवर राव द्वारा पॉक्सों एक्ट, महिलाओं के अधिकार, विधिक सेवा योजना, पौधारोपण का महत्व व पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पंच-ज योजना के तहत उपस्थित लोगों के सहयोग से लगभग 500 पौधे रोपित किये गए एवं रोपित पौधों के संरक्षण व सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया। इस वह्द वृक्षारोपण अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विभाग, संस्था, पैरालीगल वालंटियर्स, सामाजिक कार्यकर्ता, जन सामान्य आदि के सहयोग व समन्वय से लगभग 10 हजार से अधिक पौधारोपण व उसके संरक्षण व सुरक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़े – जिले के किल्लौद ब्लॉक अर्न्तगत धनवानी गांव में सेक्टर स्तरीय बैठक सम्पन्न