एनडीपीएस प्रकरण में 02 वर्ष 06 माह से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं हेरंभ जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण पुनि की टीम द्वारा दिनांक 10.06.2024 को थाना हथुनिया के प्रकरण संख्या 38/2022 घारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त राजाराम उर्फ राजु पिता आइदान राम विश्नोई उम्र 33 वर्ष निवासी गोदारों की ढाणी पलीना थाना लोहावट जिला फलौदी को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया टीम द्वारा की गई कार्यवाही दिनांक 10.06.2024 को पुलिस थाना प्रतापगढ़ टीम को सूचना मिली की थाना हथुनिया के प्रकरण संख्या 38/2022 धारा 8/15.29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी राजाराम उर्फ राजु पिता आइदान राम विश्नोई निवासी गोदारों की ढाणी पलीना थाना लोहावट जिला फलौदी न्यायालय परिसर की तरफ मानपुरा रोड पर आया हुआ है वगैरा सूचना पर थानाधिकारी प्रतापगढ़ तेजकरण चारण मय टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये प्रकरण में वांछित अभियुक्त राजाराम उर्फ राजु पिता आइदान राम विश्नोई उम्र 33 वर्ष निवासी गोदारों की ढाणी पलीना थाना लोहावट जिला फलौदी को डिटेन कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती आज समारोह पूर्वक मनाई जायेगी