नगर पालिका परिषद के अभियान में जल स्रोतों की हो रही सफाई

नगर पालिका परिषद के अभियान में जल स्रोतों की हो रही सफाई

मंदसौर

Shares

नगर पालिका परिषद के अभियान में जल स्रोतों की हो रही सफाई

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, सभापति श्री जैन ने श्रमदान किया 

मंदसौर -नगर पालिका परिषद मंदसौर के द्वारा सोमवार को भी कुओं बावडियो की सफाई का विशेष कार्य किया जारहा है, मध्य प्रदेश शासन के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत दिनांक 6 से 16 जून तक प्रदेश की नगरीय निकायों के द्वारा पुराने कुओं बावडियो की सफाई की जा रही है इसी के अंतर्गत नगर पालिका परिषद प्रतिदिन मंदसौर नगर के ऐसे कुओं जो पेयजल के लिए उपयुक्त है और जिनके सफाई कार्य की जरूरत है उनकी सफाई का कार्य किया जा रहा है मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मंशा के अनुरूप नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर नगर पालिका परिषद प्रतिदिन अलग-अलग कुआं बावडियो की सफाई का कार्य कर रही है कल सोमवार को इसके अंतर्गत अभिनंदन क्षेत्र के वार्ड कुआं बावडियो की सफाई की गइ। कल सोमवार नंदा नगर शखेश्वर विहार आनंद विहार शंकर विहार एवं वेदांत विहार क्षेत्र के कुआं बावडियो की सफाई का कार्य शुरू किया गया इसके अंतर्गत इन क्षेत्रों के कुआं बावडियो के आसपास क्षेत्र की सफाई की गई ताकि कुऐ बवडीयो का पानी गंदगी के कारण प्रदूषित न हो इसके साथ ही जिन को कुआं बावडियो में गंदगी गाद कूड़ा करकट पड़ा था उसे भी निकला गया । नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला जलकर सभापति निलेश जैन पार्षद गण सत्यनारायण भाभी आशीष गौड श्रीमती सुनीता नंदलाल गुजरिया दीपक गाजवा, कमलेश सिसोदिया, जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष प्रीतेश चावला, पार्षद प्रतिनिधि नंदलाल गुजरिया, भाजपा नेता अर्जुन धनगर विक्रम गुर्जर ने नंदा नगर पहुंचकर यहां के कुआं की सफाई में श्रमदान भी किया और क्षेत्र के नागरिकों से जल स्रोतों की सफाई रखने की अपील भी की 

ALSO READ -  अंग्रेजों के जमाने का बना रेलवे ब्रिज को तोड़कर रेलवे नई ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है

इन कुआं बावडियो की भी की गई सफाई 

नगर पालिका परिषद के द्वारा प्रारंभ किए गए इस अभियान के अंतर्गत रविवार को वार्ड क्रमांक 39 के केशव कुंज यश नगर सुयश विहार कर्मचारी आवास कॉलोनी क्षेत्र के कुओ की सफाई की गई  विगत दिनों वार्ड क्रमांक 22 व 37 के जमींदार कॉलोनी सिद्ध चक्र विहार रेवास  देवड़ा रोड के कुओं की सफाई भी की गई थी इसके साथ ही आगामी समय में अन्य क्षेत्रों में भी इस अभियान के अंतर्गत कुओं की सफाई की जावेगी

डामरीकरण कार्य का हुआ भुमिपुजन 

मन्दसौर – सोमवार को नपा के द्वारा बसेर कालोनी मुख्य मार्ग के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया वार्ड क्रमांक 11 व 12 के मध्य चार्टर बस कार्यालय से लेकर आरस नेत्र चिकित्सािल तक होने वाले इस डामरीकरण कार्य का भुमि  पुजन नपाध्यक्ष श्रीमति रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने किया , इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष रामकोटवानी नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला ,पार्षद सुनीता भावसार ,सीएमओ सुधीरकुमार सिह, समाज सेवी विशाल नाहर भी उपस्थित थे । इस डामरीकरण कार्य पर लगभग 8 लाख रूपये की राशि खर्च होना है ।

ये भी पढ़े – विधायक श्री जैन ने पीड़ित परिवार को दी एक लाख रुपए की सहायता

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *