251 गांव की हरि बोल प्रभात फेरी व विभिन्न आयोजन के साथ शनि जयंती पर होगा विशाल भंडारा
सिंगोली:- नीमच रोड सिंगोली (ब्राह्मणी नदी किनारे ) स्थित शनि मंदिर के तत्वाधान में विक्रम संवत् 2081 ज्येष्ठ बदी अमावस्या 6 जून 2024 गुरुवार को शनि जन्मोत्सव के पावन पर्व पर विभिन्न आयोजनो की जानकारी देते हुए पुजारी बालमुकुंद जोशी ने बताया की नगर सिंगोली में पहली बार हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 251 गांव की हरि बोल प्रभात भेरी का भव्य आयोजन गुरुवार 6 जून को प्रातः शनि मंदिर पर एकत्रिकरण के साथ प्रारंभ होगा ,वह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक अभिषेक, 12:15 बजे से 7:00 तक महाप्रसादी भंडारे का आयोजन ,18 घंटे तक तेल द्वारा सतत् अभिषेक 7:30 बजे महा आरती एवं रात्रि 8:00 बजे शनि कथा का आयोजन समस्त नगरवासियों के सहयोग से रखा गया है जिसमें समस्त क्षैत्र वासियों को एलाउंस एवं प्रत्यक्ष निमंत्रण देकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया जा रहा है,,
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – जिला कलक्टर डॉ. राजोरिया ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक