जन औषधि केंद्र के संबंध में बैठक का हुआ आयोजन

जैन सोश्यल ग्रुप मन्दसौर ग्रेटर व रोटरी क्लब द्वारा अपना घर के बच्चों को गिरनार वाटर पार्क पर भ्रमण एवं स्विमिंग कराया गया

मंदसौर

Shares

जैन सोश्यल ग्रुप मन्दसौर ग्रेटर व रोटरी क्लब द्वारा अपना घर के बच्चों को गिरनार वाटर पार्क पर भ्रमण एवं स्विमिंग कराया गया

  मंदसौर । जैन सोश्यल ग्रुप ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष व मध्य प्रदेश रीजन के पूर्व उपाध्यक्ष, व पूर्व कोषाध्यक्ष, कमेटी चेयरमैन व *वर्तमान गुरुकुल वर्कशॉप संयोजक आदरणीय श्री प्रेमेंद्र जी चोरडिया* व ग्रेटर की पूर्व उपाध्यक्ष व BOD मेंबर *श्रीमती ज्योति जी चोरडिया*  की *शादी की सालगिरह* के उपलक्ष में *अपना घर के बच्चों को गिरनार वाटर पार्क पर भ्रमण एवं स्विमिंग हेतु ले जाया गया व सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया* । 

ग्रेटर अध्यक्ष अशोक झेलावत ने बताया कि  जे एस जी ग्रेटर  हमेशा से ही जीवदया हो या मानव सेवा के पुनीत कार्य हमेशा से ही करता आया है 

अपना घर मे जीवन व्यापन कर रहे अनाथ बच्चे  ऐसे कई बच्चे या तो अपने माता-पिता को खो देते हैं या फिर अपने परिवारों द्वारा त्याग दिए जाते हैं

जिस ओर किसी का ध्यान नही जाता चोरडिया परिवार द्वारा हमेशा से ही स्नेह प्यार दुलार से वंचित बच्चों की अधूरी तमन्नाओं को पूरी करने का कार्य किया जा रहा है । जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। अपनी खुशियों के साथ जरूरतमंदों की खुशियां शामिल करना सच्ची मानव सेवा है। मानवता की सेवा करना शास्त्रों में श्रेष्ठ और उचित माना गया है। आप ज्यादा लोगों की मदद करके दिल को सकून देना चाहते है तो अवश्य ही अनाथ बच्चों की सेवा करे जिनका इस दुनिया में कोई नहीं होता है उनका होता है केवल जगन्नाथ। आप ईश्वर का अवतार बनने का सौभाग्य पा लेंगे। चोरडिया परिवार द्वारा की गई पुनीत सेवा की खूब खूब अनुमोदना।

ALSO READ -  ग्राम पंचायत मुहम्मदपुरा/मैनपुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

इस अवसर पर जैन सोश्यल  ग्रुप मंदसौर ग्रेटर के अध्यक्ष :-अशोक झेलावत, सचिव :-गौरव मित्तल कोषाध्यक्ष:- सुनील मारू, मध्य प्रदेश रीजन गुरुकुल कार्यशाला संयोजक:- प्रेमेंद्र चौरडिया,सहसचिव :-जय प्रकाश चोपड़ा,पूर्व अध्यक्ष मुकेश धिग, उपाध्यक्ष संजूला धीग, पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति चौरडिया, ग्रेटर सदस्य संजय रांका,राकेश जैन,संजय मालू,श्रीमती शेफाली झेलावत, श्रीमती चंचल मित्तल रोटरी क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल,जिनेन्द्र उकवत अनिल चौधरी योग गुरु से सुरेंद्र जी जैन आदि सदस्य उपस्थित थे

अंत में आभार ग्रेटर सचिव गोरव मित्तल ने माना

ये भी पढ़े – जन औषधि केंद्र के संबंध में बैठक का हुआ आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *