राजस्थान तथा मध्यप्रदेश के 06 थानों में वांछित 2000 रूपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार चोरी तथा नकबजनी के मामलों में फरार था हिस्ट्रीशीटर

Shares

राजस्थान तथा मध्यप्रदेश के 06 थानों में वांछित 2000 रूपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार चोरी तथा नकबजनी के मामलों में फरार था हिस्ट्रीशीटर

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देश्न में चलाये जा रहे वांछित अपराधियो की धरपकड अभियान के दौरान बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में चन्द्रशेखर पुलिस उप अधीक्षक वृत्त अरनोद के नेतृत्व में रमेशचन्द्र अहारी थानाधिकारी पुलिस थाना सालमगढ द्वारा दिनांक 02.06.2024 को थाना सालमगढ़ के प्रकरण से 185/2023 में धारा 379 भादस वांछित अभियुक्त किशनलाल पिता शान्तिलाल मीणा उम्र 34 साल निवासी नयाखेडा भण्डारिया थाना सालमगढ़ को गिरफ्तार किया गया है

घटना का विवरणः- दिनांक 13.09.2023 को प्रार्थी सरफराज पिता शब्बीर जाति पिंजारा मुसलमान उम्र 35 साल निवासी निनोर थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ़ ने एक रिपोर्ट दी कि मेरा टेक्टर महिन्द्रा 475 जिसके रजि. नं आरजे 14 आरडी 6199 चौ.न. MBNAAAJGLKJG 08098 b-u-MKF 2KLJ1137 है। जिसको बाड़े के गेट का ताला तोडकर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। उसी रात मे मेरे गांव के कचरुलाल पिता बाबरुजी जाति मीणा निवासी निनोर के घर के बाहर पडे 2 मोबाईल 1 मोबाईल टेकनो

कम्पनी का जिसके IMEI N 3583788394970067 व एक मोबाईल VIVO12 F2203 जिसके ΙΜΕΙ Ν8662470463392206 है वो भी कोई रात्रि मे चोरी कर ले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण से 185/2023 धारा 379 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया

पुलिस टीमों द्वारा अपने अपने मुखबीर एवं आसुचना तंत्र को सक्रीय कर घटना के विभिन्न कारणो को लेकर सर्कल में जांच की गई तथा साईबर सेल घटनास्थल स्थल से तकनीकी साक्ष्य लेकर उनका विश्लेषण किया गया संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की गई तथा दिनांक 21.09.2023 को अभियुक्त गौतम पिता हकरू मीणा निवासी घटिया व नारायण पिता रतनलाल मीणा निवासी मउ थाना घण्टाली को पुर्व में गिरफ्तार कर प्रकरण हाजा का माल मशरूका टेक्टर महिन्द्रा 475 जप्त किया जाकर पुलिस थाना छोटीसादडी के कारूण्डा गांव से चोरी गये मैसी ट्रैक्टर मय ट्रोली एवं पुलिस थाना घाटोल कस्बे से चोरी गई पिकअप पुलिस थाना पिपलोदा पुलिस थाना उद्यौगिक क्षेत्र जावरा पुलिस थाना छोटी सरवन (म०प्र०) व पुलिस थाना छोटी सादडी से चोरी हुई 12 मोटर साईकिल बरामद की गई। अनुसंधान में वांछित अभियुक्त किशन पिता शान्तिलाल मीणा निवासी नयाखेडा भण्डारिया थाना सालमगढ़ वक्त घटना से फरार चल रहा था जिसे दिनांक 02.06.2024 को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही

है। अभियुक्त के उपर मध्यप्रदेश तथा राजस्थान में चोरी तथा नकबजनी के 18 प्रकरण दर्ज

हो 06 प्रकरणों में वांछित है तथा अभियुक्त के उपर पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा 2000 रूपये का इनाम घोसित किया था

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में पहली बार सुविधा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment