ओंकारेश्वर के पास ग्राम थापना में आगामी 9 जून से होने वाली कथा के लिए पंडाल स्थल की प्रारंभ हुई तैयारी

Shares

ओंकारेश्वर के पास ग्राम थापना में आगामी 9 जून से होने वाली कथा के लिए पंडाल स्थल की प्रारंभ हुई तैयारी

प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा ज्योतिर्लिंगओंकारेश्वर में 9 जून से प्रारंभ होगी इसकी तैयारी के लिए होटल बंधन में पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे समीर शुक्ला मांधाता विधायक नारायण पटेल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला खंडवा विधायक कंचन तनवे ,जनपद पुनासा अध्यक्ष राव पुष्पेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल , खंडवा और बड़वाह जिले के भाजपा कार्यकर्ता और बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में बैठक में भाग लिया I

*60 एकड़ जमीन पर कथा स्थल हो रहा है निर्माण। *

पहले कथा स्थल के लिए मोर्टक्का के आसपास जगह देखी जा रही थी किंतु इतनी जगह उपलब्ध न होने पर ओंकारेश्वर के राजा राव पुष्पेंद्र सिंह ने थापना में अपनी 60 एकड़ जमीन पर निशुल्क कथा पंडाल लगाने के लिए जगह देने के बाद इस स्थान पर कथा पंडाल लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है मशीन रोलर लगाकर जमीन को समतल किया जा रहा है।

कथा स्थल में कोई वीआईपी बैठक व्यवस्था नहीं रहेगी।

बैठक में प्रदीप मिश्रा के भांजे समीर शुक्ला ने स्पष्ट कहा की कथा स्थल पर कोई वीआईपी पास जारी नहीं किए जाएंगे और ना ही बैठक व्यवस्था होगी जो पहले आएगा वह पहले बैठेगा I बंधन गार्डन में हुई बैठक में अलग-अलग प्रकार की 10 समितियां का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई I इन समिति की बैठक 7 जून को कथा स्थल पर रखकर 9 जून को प्रारंभ होने वाली कथा की तैयारी की जाने की रूपरेखा बनाई गई I

मांधाता विधायक नारायण पटेल

ने कहा परम पूज्य गुरु प्रदीप जी मिश्रा का संकल्प है 12 ज्योतिर्लिंग पर कथा का आयोजन किया जाए
इस संकल्प के तहत हमारा सौभाग्य 9 से 15 जून तक कथा का आयोजन ओंकारेश्वर के निकट होने जा रहा है क्षेत्र के जनता से तन मन धन से सहयोग करे।

बड़वाह विधायक सचिन बिरला

ने कहा व्यवस्थाओं को लेकर प्रदीप जी मिश्रा के भांजे समिर एवं कथा समिति के लोगों द्वारा एक बड़ी बैठक बंधन गार्डन में रखी जिसमें समितियां का गठन कर सभी को दायित्व एवं जिम्मेदारीया सोफी गई।

ओंकारेश्वर से मिश्रीलाल कोहरे की ग्राउंड रिपोर्ट

ये भी पढ़े – अवैध नौका रोकने गए नगर परिषद कर्मियों के साथ हाथापाई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment