नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने विद्युत समस्याओ के समाधान हेतु चर्चा की
मंदसौर -नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने मंगलवार को अपने कक्ष में अभिनंदन क्षेत्र की कम वोल्टेज एवं विद्युत अधोसरचना की मरम्मत एवं रखरखाव हेतु मध्य प्रदेश विद्युत मंडल वितरण चन्द्रपुरा के सहायक यंत्री अनिल पाटीदार से चर्चा की चर्चा के दौरान क्षेत्रीय पार्षद आशीष गोड सुनीता नंदलाल गुजरिया नगर पालिका कार्यपालन यंत्री श्री पी एस धारवे उपयंत्री रोहित केथवास एस पी सिंह विद्युत शाखा लिपिक राजेंद्र नीमा भी उपस्थित थे बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि अभिनंदन क्षेत्र के नागरिकों को कम वोल्टेज विद्युत सरचना की मरम्मत नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है उसका समाधान किया जाए विद्युत मंडल के सहायक यंत्री अनिल पाटीदार ने बताया कि जून माह के अंत तक संजीत रोड पर शिशु मंदिर के पास बन रहे नवीन विद्युत उपकेंद्र का कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है यह कार्य होते ही कम वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा अधोसरचना के कार्य में जो कमियां है उसे भी शीघ्र ही ठीक किया जायेगा
ये भी पढ़े – पंडित नेहरू की पुण्यतिथि शहर ब्लॉक कांग्रेस मंदसौर द्वारा मनाई गई