यातायात पुलिस के प्रयासो से शहर के चिन्हित स्थानो पर लाईट लगाने का काम शुरु

Shares

यातायात पुलिस के प्रयासो से शहर के चिन्हित स्थानो पर लाईट लगाने का काम शुरु

दिनांक 24.05.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे एवं श्रीमान अति .पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे व उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के एवं यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान यातायात पुलिस द्वारा शहर (नीमच) मे भ्रमण कर थाना नीमच केंट,नीमच शहर एवं बघाना क्षेत्रान्तर्गत कुछ ऐसे स्थान चिन्हित किये गये थे जहां रात्री मे रोशनी की अत्यधिक कमी होने से कई घटनाये एवं अपराधो के घटित होने की संभावना बनी रहती है । थाना यातायात पुलिस द्वारा नगरपालिका से सम्पर्क कर ऐसे स्थानो पर शीघ्र लाईट लगवाने का कार्य़ प्रारम्भ कर दिया गया व कुछ स्थानो पर नये पोल लगाकर लाईट की व्यवस्था की गई है तो खराब पडी लाईट को सुधारने का कार्य़ किया जा रहा है ।

यातायात पुलिस नीमच (म. प्र.)

ये भी पढ़े – कलेक्‍टर श्री जैन ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा

Shares
ALSO READ -  ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक महिला की मौत
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment