प्रतापगढ़ जिले के राजस्व न्यायलयो मे कई वर्षो से लंबित पड़े प्रकरणो के निस्तारणों के प्रति उदासीनता

Shares

प्रतापगढ़ जिले के राजस्व न्यायलयो मे कई वर्षो से लंबित पड़े प्रकरणो के निस्तारणों के प्रति उदासीनता के चलते एक परिवार को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ रहा है ऐसाही एक मामला प्रतापगढ़ जिले के पिपलखुट गांव हेरा पाड़ा कस्बा घंटाली का सामने आया निवासी हेरा पाड़ा के आदिवासी एक ही परिवार आपसी दुश्मन बना जिस कारण मानसंकर नीनामा के परिवार की जान बचाने के लिए प्रतापगढ़ एसपी महोदय को भी ज्ञापन दिया गया जिसमे बताया की उसके मकान को तोड़ दिया गया ओर मारपीट का आरोप लगाते हुवे राजस्व न्यायलय से न्याय की आस मे कई वर्षो से परिवारिक कलह बना हुआ ऐसे बटवारा इंद्राज दुरस्ती व नामंत्रण ऐसे कई प्रकरण लंबित्त होने के वजह से ऐसे कई आदिवासी व अन्य परिवारो मे जगड़े का कारण बने हुवे पड़े व कही दबाव मे भी न्याय का गला गूठा हुआ सुने मुँह जुबानी,,

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – गादोला अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज विकास संस्थान द्वारा जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया

Shares
ALSO READ -  जन अधिकार मंच ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment