प्रतापगढ़ जिले के राजस्व न्यायलयो मे कई वर्षो से लंबित पड़े प्रकरणो के निस्तारणों के प्रति उदासीनता के चलते एक परिवार को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ रहा है ऐसाही एक मामला प्रतापगढ़ जिले के पिपलखुट गांव हेरा पाड़ा कस्बा घंटाली का सामने आया निवासी हेरा पाड़ा के आदिवासी एक ही परिवार आपसी दुश्मन बना जिस कारण मानसंकर नीनामा के परिवार की जान बचाने के लिए प्रतापगढ़ एसपी महोदय को भी ज्ञापन दिया गया जिसमे बताया की उसके मकान को तोड़ दिया गया ओर मारपीट का आरोप लगाते हुवे राजस्व न्यायलय से न्याय की आस मे कई वर्षो से परिवारिक कलह बना हुआ ऐसे बटवारा इंद्राज दुरस्ती व नामंत्रण ऐसे कई प्रकरण लंबित्त होने के वजह से ऐसे कई आदिवासी व अन्य परिवारो मे जगड़े का कारण बने हुवे पड़े व कही दबाव मे भी न्याय का गला गूठा हुआ सुने मुँह जुबानी,,
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – गादोला अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज विकास संस्थान द्वारा जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया