प्रतापगढ़ तलाया एवं मोटा धामनिया में आयोजित जनसुनवाई शिविर में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने आमजन की समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही उनका निस्तारण करवाया
प्रतापगढ़ / राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने सुहागपुरा पंचायत समिति के तलाया एवं मोटा धामनिया में आयोजित जनसुनवाई शिविर में आमजन की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निस्तारण करवाया एवं अन्य मामलों के निस्तारण हेतु मौजूद अधिकारियों से उनके त्वरित निराकरण के निर्देश प्रदान किये एक प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने क्षेत्र वासियों की समस्याओं जैसे बिजली-पानी सड़क एवं सामाजिक सुरक्षा योजना मनरेगा तथा राजस्व संबंधित समस्याओं के त्वरित निदान के लिए ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई शिविर कार्यक्रम आयोजित करने के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के संकल्प के अंतर्गत आज से सुहागपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई शिविरों की शुरुआत हुई उल्लेखनीय है कि शिविरों के माध्यम से जनसुनवाई प्रारंभ कर क्षेत्र वासियों की समस्याओं के त्वरित निदान की पहल राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने की है इसी के अंतर्गत आज तलाया एवं मोटा धामनिया में आयोजित जनसुनवाई शिविरों में समस्याएं लेकर पहुंचे क्षेत्र वासियों की समस्याओं को राजस्व मंत्री मीणा ने सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया तथा अन्य मामलों के निस्तारण हेतु मौजूद अधिकारियों से उनके त्वरित निराकरण के निर्देश प्रदान किये जनसुनवाई शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जनसुनवाई शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें मंत्री मीणा के साथ भाजपा के सुहागपुरा मंडल अध्यक्ष श्यामलाल मीणा उपाध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा महामंत्री श्यामलाल मीणा तलाया एवं श्यामलाल मीणा अचलपुर ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज चौधरी सरपंच कला मीणा मंडल संयोजक रणजीत मीणा वीडियो नानूराम मीणा युवा नेता मांगीलाल मीणा दिनेश मीणा एवं रमेश मीणा सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गयी जिला स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक