प्रतापगढ़ बिना चिकित्सक क्लीनिक संचालित सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने मौके पर बंद करवाया

Shares

प्रतापगढ़ बिना चिकित्सक क्लीनिक संचालित सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने मौके पर बंद करवाया

प्रतापगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जीवराज मीणा ने शनिवार को जिला चिकित्सालय के सामने खुले क्लीनिक और अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान अषोक नगर स्थित एक आॅर्थोपैडिक चिकित्सक का बोर्ड लगाकर नर्सिंगकर्मी क्लीनिक संचालित करता मिला सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा ने बताया कि क्लीनिक के संबंध में नर्सिंगकर्मी से दस्तावेज मांगे गए मौके पर मौजूद नर्सिंगकर्मी सिवाय अपने नर्सिंग के दस्तावेज के अलावा क्लीनिक के संबंध में अन्य कोई दस्तावेज नहीं नहीं दिखा सका वहीं चिकित्सक डाॅ अषोक भट्ट आर्थोेपेडिक का बोर्ड लगाकर क्लीनिक संचालित करने के सवाल पर चिकित्सक के आॅन काॅल उपलब्ध होने की बात कही साीएमएचओ ने बताया कि चूंकि क्लीनिक और चिकित्सक के संबंध में किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर मौके पर क्लीनिक को बंद करने और राज्य सरकार के दिषा निर्देषों एवं क्लीनिकल स्टेबिलिसमेंट एक्ट के अनुसार क्लीनिक के संचालन करने के निर्देष दिए फोटो कैप्षनः- अषोक नगर स्थित क्लीनिक का निरीक्षण करते सीएमएचओ डाॅ जीवराज मीणा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को मिल सकें इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया लगातार निरीक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment