प्रतापगढ़ डकैती करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Shares

प्रतापगढ़ डकैती करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा के सुपरविजन व पुलिस उप अधीक्षक गोपाललाल हिंडोनिया के निर्देशानुसार थानाधिकारी थाना धमोत्तर हिम्मत बुनकर उनि के नेतृत्व में थाना धमोतर के प्रकरण सं 69/2024 धारा 395 भादस में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु थाना धमोतर से टीम का गठन कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया घटना का संक्षिप्त विवरण- प्रार्थी कन्हैयालाल पिता रामा जी मीणा उम्र 32 साल निवासी प्यार जी का पठार थाना देवगढ़ जिला प्रतागपढ ने दिनांक 12.05.2024 को एक रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 11.05. 2024 को रात्री 11.30 बजे मैं व मेरे तीन साथी सभी बोरिंग गाडी में बैठकर बारावरदा की तरफ होकर लालपुरा पठार जा रहे थे बीच रास्ते पर टीला फन्टे से नालवा रोड पर एक व्यक्ति रोड के पास मोटरसाईकिल खडी बीच रोड पर लेटा हुआ था तो मैने बोरिंग गाडी को रोककर नीचे उतरा तो साईड में झाडीयो मे छुप रहे आठ दस लोग हाथ मे लठ व चाकु लेकर आये आते ही मारपीट कर मुझसे व मेरे साथियो से कुल एक लाख चार हजार रूपये छीन लिये कानुनी कार्यवाही हेतु रिपोर्ट पेश है हमारे रूपये मुल्जिमान से बरामद किये जावे। वगैरा रिपोर्ट पर थाना धमोत्तर पर प्रकरण संख्या 69/2024 धारा 395 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया टीम द्वारा कार्यवाही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना धमोतर से विशेष टीम गठित कर अज्ञात मुल्जिमान के संबंध मे आसूचना संकलन किया जाकर तीन अभियुक्तों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया बाद अनुसंधान कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिले के जलोदा जागिड़ मे 56 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा का परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment