15 हजार का मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिशाल करी पेश गायत्री परिवार यज्ञ समिति ने किया सम्मानित
सिंगोली – माता-पिता से मिली अच्छी सीख कभी व्यर्थ नहीं जाती, इस बात को साबित किया ग्राम कोज्या के B. A. M. S. डाॅं: प्रभुलाल चारण ने।
सिंगोली वार्ड 9 निवासी ओमप्रकाश पिता कंवरलाल शर्मा का 15 हजार रुपए का मोबाइल लौटाकर डाॅं: BLचारण ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को सिंगोली से पटियाल पंचायत स्थित मोडिया महादेव के बीच ओमप्रकाश शर्मा का मोबाइल गिर गया था। जो नही मिलने पर आखरी उम्मीद नगर की जनसमस्या निवारण के लिए बने सिंगोली क्षैत्र के नम्बर 1 वाट्सएप “नगर विकास एवं सूचना” ग्रुप में गुम मोबाइल की सूचना में आवश्यक दस्तावेज होने से वापसी लोटाने वाले सज्जन को 5000 ईनाम राशी व अन्य ग्रुप में भी एक प्रयास कर मैसेज शेयर करने का निवेदन किया मैसेज वाइरल होते ही ओमप्रकाश शर्मा के मित्र मंगल सोनी के पास 078288 98655 नम्बर से शम्भु लाल चारण रतनगढ़ क्षैत्र से फोन आया वह बताया की उनकी बेटी और दामाद डाॅ: BL चारण को फोन मिला है उनकी बेटी ने कॉल करके उन्हे बताया है। संवाददाता से विशेष बातचीत में बताया की वह भी सिंगोली में ही रहते है घर से बाहर निकलते समय सड़क पर मोबाइल मिला। पहले इंतजार किया कि कोई मोबाइल लेने आएगा। कोई नहीं आया तो ससुर शम्भु लाल जी चारण को बताया तो उन्होंने बताया की वाट्सप ग्रुप में एक गुम मोबाइल की सूचना आ रही है फिर उसमें दिये संपर्क नंबर 9587244055 पर मंगल सोनी को फोन काल कर सुचना दी की उनका घुम मोबाइल उनके पास है और वह सुबह लौटा देगे चिंता ना करे।
व रविवार सुबह गायत्री परिवार यज्ञ समिति के यज्ञ के दौरान सभी के सामने मोबाइल के मालिक को उसकी अमानत लौटाई। जिस पर मोबाइल मालिक ओमप्रकाश ने सूचना में वादे मुताबिक 5000 का ईनाम देना चाहा लेकिन डाॅं चारण ने आर्थिक प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कुछ भी ईनाम लेने से इंकार कर दिया व एक रुपया तक नही लिया व मानवता इंसानियत और ईमानदारी को बड़ा बताकर अपने परिवार माता पिता से मिले संस्कारो से ईमानदारी की मिशाल पेश की डाॅं: चारण की इस ईमानदारी से ओमप्रकाश शर्मा गायत्री परिवार यज्ञ समिति सदस्य काफी खुश हुए और उन्होंने डाॅं चारण की ईमानदारी पर उनको भावविभोर होकर अंतरमन से सम्मानित कर उनको व उनके परिवार को सदा स्वस्थ, मस्त, और निरोगी रहने कि मंगलकामना की है,,
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – ग्राम मोड़ी का रास्ता बेहाल फिर भी भक्त ने नही छोड़ी आस करी मोड़ी माता मंदिर तक लोटन यात्रा पूरी