ग्राम मोड़ी का रास्ता बेहाल फिर भी भक्त ने नही छोड़ी आस करी मोड़ी माता मंदिर तक लोटन यात्रा पूरी
मोड़ी :- ग्राम मोड़ी में मन्नत पूरी होने पर करी मोड़ी माता मंदिर तक लौटन यात्रा पूरी। कहा जाता है कि अगर मन मे विश्वास और श्रद्धा होतो भक्तजन मन्नत पूरी करने के लिये चाहे नंगे पैर हो या रास्ता बेहाल हो फिर भी लौटन यात्रा करके अपनी मन्नत पूरी कर ही लेता है । ज्ञात रहे कि रविवार प्रातः काल 6 बजे से ग्राम मोड़ी के स्व.श्री दिनेश जी जैन के सुपुत्र वैभव जेन ने अपनी मन्नत पूरी करने के लिये रविवार को प्रातः काल इस भीषण गर्मी के बीच अपने निवास स्थान से लौटन यात्रा प्रारंभ की जो कि मोड़ी बस स्टेण्ड के समीप आम रस्ते को सही करने के चक्कर में डाल रखे परपड़े पत्थर से होकर बड़ी परेशानियो से होकर मोड़ी माता मन्दिर तक डीजे के साथ माता भजनों के साथ नाचते गाते हुए परिवार जनों सहित ग्रामीणों के साथ लौटन यात्रा तय करके गुजरना पड़ा उसके पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण किया गया ।
न्यूज़ रिपोर्टर अंकित जैन मोड़ी
ये भी पढ़े – एसबीआई बैंक शाखा सिंगोली के शाखा प्रबंधक निलेश शर्मा कलेक्टर के हाथो हुए सम्मानित