पोलिटेक्निक महाविद्यालय जावद, में मानक लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न
नीमच – भारतीय मानक ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा स्कूल एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्र के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में गुणवत्ता मानकों एवं मानकीकरण के महत्व एवं अवधारणाओं को समझते हुऐ विद्यार्थियों के पेशेवर एवं व्यक्तिगत विकास हेतु जारी योजना अंतर्गत शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, जावद में मानक क्लब का गठन किया गया है। भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल म.प्र.के निर्देशानुसार महाविद्यालय में गुरूवार को विद्यार्थियों के लिए मानक लेखन ‘’दोपहिया वाहन चालन सुरक्षा हेतु हेलमेट एवं गति पर नियंत्रण’’ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मानक लेखन प्रतियोगिता महाविद्यालय भारतीय मानक ब्यूरो मेटोर सुश्री इंजी. किरण महावर एवं भारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिनिधि श्री इंजी. पंकज पारगी द्वारा संपादित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम-अलोक धाकड, एवं कुलदीप गायरी, द्वितीय हर्ष अहीर एवं निखिल प्रजापत, तृतीय-नेहा सांवरिया एवं अमन जैन, रहे। प्रोत्साहन पुरस्कार गौरव कनिगवा एवं लोकेश धाकड, को प्रदान किया गया। पुरस्कार राशि क्रमशः प्रथम 1000 रूपये द्वितीय 750 रूपये, तृतीय 500 रूपये एवं प्रोत्साहन राशि 250 रूपये प्रदान की जाकर, प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में प्राचार्य एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – नीमच सिटी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन नागदा पण्डिया परिवार द्वारा जारी।