सेमलीचन्द्रावत गाव में बनी गौशाला, लेकिन नजदीक गाँव मोड़ी मे घूम रही बे सहारा गौमाता

सेमलीचन्द्रावत गाव में बनी गौशाला, लेकिन नजदीक गाँव मोड़ी मे घूम रही बे सहारा गौमाता

क्षेत्रीय खबरें

Shares

सेमलीचन्द्रावत गाव में बनी गौशाला , लेकिन नजदीक गाँव मोड़ी मे घूम रही बे सहारा गौमाता

मोड़ी :- ग्राम पंचायत मोड़ी से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सेमलीचन्द्रावत में गोशाला बनी हुई है जहाँ कही बेसहारा गाये एवं बछड़े भी है रहते हैऔर तो ओर आसपास गाँव वाले कई लोग दान कर कोई सुखला,तो कोई हरा चारा ,सोयाबीन ,मेथी आदी का बगदा भी दान कर रहा है जिससे कि सेमलीचन्द्रावत में बनी गौशाला मे बेसहारा गायो को कोई दिक्कत ओर परेशानी न हो ।लेकिन सेमलीचन्द्रावत के नजदीक ही मात्र 2किलोमीटर की दूरी पर बसा एक बड़ा मोड़ी गाव जिसमे कही बे सहारा गाये एव बछड़े गाव में प्रतिदिन इधर उधर घूम रहे है ।जिसकी न तो कोई देखभाल है और न ही घर का पता ओर नही मालिक का पता जिससे कि अभी पड़ रही तेज गर्मी से भूख प्यास से पीड़ित गाये इधर उधर भटक रही है ।जो कि ग्राम पंचायत मोड़ी के जिम्मेदारों से निवेदन है कि गाव में घूम रही भूख प्यास से पीड़ित इन बेसहारा गायो को अतिशीघ्र ही नजदीक गाव सेमलीचन्द्रावत में बनी गौशाला में भिजवाया जाये ताकि यह वहां गौशाला में कुछ खा पी सके एवं अपना पेट भरकर जीवन यापन कर जी सके ।

न्यूज रिपोर्टर अंकीत जैन मोड़ी

ये भी पढ़े – बेहतर सुविधाओं के बीच आम और खास ने किया मतदान

Shares
ALSO READ -  रांगोली प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने दिखाई प्रतिभा शा.मा.वि. ऊंचेड में रांगोली प्रतियोगिता संपन्न
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *