नेशनल लोक अदालत में 1078 प्रकरणों का निराकरण कर 6 करोड़ 95 लाख 71 हजार अवार्ड किया पारित

Shares

नेशनल लोक अदालत में 1078 प्रकरणों का निराकरण कर 6 करोड़ 95 लाख 71 हजार अवार्ड किया पारित

मंदसौर – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रसारित निर्देशानुसार व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्रीमती रेणुका कंचन के मार्गदर्शन में 11 मई 2024 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय मंदसौर एवं तहसील न्यायालय गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़ एवं सीतामऊ में किया गया।
जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन के सभागृह में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमती रेणुका कंचन द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिले में कुल 32 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात नेशनल लोक अदालत की कार्यवाही गठित खंडपीठों में राजीनामे के माध्यम से 1078 प्रकरणों का निराकरण 6 करोड़ 95 लाख 71 हजार 890 रुपये का अवार्ड किया पारित किया गया। उक्त लोक अदालत में 3217 कोर्ट में लंबित मामले निराकरण के लिए रखे गए थे। जिसमें से कुल 758 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें कुल 6,68,46,134/-का अवार्ड पारित किया गया। इसी प्रकार कुल 7848 प्रीलिटिगेशन के रखे प्रकरण में से 320 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 27,25,756/- राशि की वसूली की गई। मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के 43 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें कुल राशि 2,00,97,500/- का अवार्ड पारित किया गया। इस लोक अदालत में धारा 138 के अंतर्गत चैक बाउंस के 287 प्रकरण निराकृत किए गए जिसमें कुल राशि रू. 2,86,01,907/- का अवार्ड पारित किया गया। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से 17 पारिवारिक विवादों का समाधानप्रद निराकरण भी हुआ है।

ये भी पढ़े – मानवता के मसीहा को निरंकारी भक्तों का शत् शत् नमन, समर्पण दिवस का आयोजन 13 मई को

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment