प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास जिला प्रतापगढ़ के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अकुंश लगाने के लिए खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ तथा हेरम्ब जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में दीपक कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रंठाजना द्वारा दिनांक 11.05.2024 को 08 ग्राम अवैध एमडीएमए (मिथाईलीनडाई आक्सी मेथेमफेटामाईन) को जब्त कर 02 युवक को किया गिरफ्तार किया गया। जब्त एमडीएमए की अनुमानित कीमत 01 लाख 60 हजार रूपये है। थाना रंठाजना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया घटना का विवरणः दिनांक 11.05.2024 को थानाधिकारी दीपक कुमार उनि मय जाप्ता द्वारा थाना सर्कल में गश्त की जा रही थी। दौराने गश्त प्रतापगढ नीमच रोड पर स्थित हनुमान मन्दिर रठांजना से आगे प्रतापगढ की तरफ से एक चौपहिया वाहन आता हुआ नजर आया जिसके चालक द्वारा पुलिस वाहन व पुलिस जाब्ता को देखकर और तेज भगाने की कोशिश करने लगा, जो पुलिस जाप्ते को संदिग्ध लगने पर वाहन को घेरा देकर रोका और देखा तो वाहन बोलेरो पिकअप हो जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 43 जी 3870 लिखे हुए तथा आगे बम्फर लगा हुआ होना पाया तलाशी लेने पर पिकअप चालक समीर कुरैशी पिता युनुस कुरैशी उम्र 24 साल निवासी माधवगंज मोहल्ला नीमच पुलिस थाना नीमच सीटी जिला नीमच म.प्र. व साथी इमरान खां पिता जाकीर न्यारगर मुसलमान उम्र 20 साल निवासी मनासा रोड नीमच हाल माधवगंज मोहल्ला नीमच पुलिस थाना नीमच सीटी जिला नीमच म.प्र. के कब्जे में 08 ग्राम अवैध एमडीएमए (मिथाईलीनडाईआक्सी मेधेमफेटामाईन) होना पायी गई जिसको जब्त की गई। एमडीएमए के परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकअप को जब्त की जाकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर थाना रठांजना पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – करोली माली समाज के छठवें सामूहिक विवाह सम्मलेन में 33 जोड़े हम सफर बने