पुराने चेक डैम की रिपेयरिंग को लेकर दो पंचायतों के सरपंच आमने-सामने।

Shares

पुराने चेक डैम की रिपेयरिंग को लेकर दो पंचायतों के सरपंच आमने-सामने।

जनपद पंचायत पुनासा ज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरघड़ी के सरपंच एवं सचिव के द्वारा चेक डैम रिपेयरिंग के लिए वर्ष 2023 मैं स्वीकृत धनराशि लगभग 6 लाख रुपए का उपयोग भारी मनमानी एवं भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार करते हुए हरण करने की कोशिश की गई लेकिन उच्च अधिकारियों के दबाव के कारण इसका निर्माण वर्ष 2024 मैं किया जा रहा है।
मामले का खुलासा जब हुआ जब उक्त धनराशि को चेक डैम को जर्जर हालात में बता कर स्वीकृत की गई थी जबकि चेक डैम ग्राम पंचायत मोर्तक्का माफी के सीमांकन क्षेत्र में आता है और वहां पर ग्राम पंचायत मोर घड़ी के सरपंच द्वारा मनमाने रूप से बाल श्रमिकों के माध्यम से करवाया जा रहा है मौके पर हमारे प्रतिनिधि ने जब चेक डैम का अवलोकन किया तो वर्ष 2003 मैं निर्मित चेक डैम वर्तमान में भी मजबूत स्थिति में है जहां पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य करने की आवश्यकता नहीं है ऐसे में ग्राम पंचायत मोर घड़ी के सरपंच द्वारा पंचायत की सीमा से बाहर जाकर अन्य पंचायत में यह कार्य जबरन किया जाना उच्च अधिकारियों से मिली भगत को दर्शाता है।
उक्त मामले में जब जनपद पंचायत पुनासा सीईओ रीना चौहान से दूरभाष पर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है और मैं शीघ्र ही जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करूंगी।

जनपद पंचायत पुनासा उप यंत्री लोकेंद्र रावत से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होंने उच्च मामले में पल्ला झाड़ने हुए कहा कि मामला क्या है मैं दिखाता हूं जब उनसे पूछा गया कि यहां बालश्रमिकों के द्वारा काम करवाया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि यह मेरी जानकारी में नहीं है।

मोर घड़ी पंचायत सचिव संतोष राठौड़ से जब फोन पर चर्चा करना चाहिए तो उनका मोबाइल आउट ऑफ कवरेज आ रहा था एक पंचायत द्वारा दूसरी पंचायत क्षेत्र में जाकर निर्माण कार्य किया जाना जनपद पंचायत पुनासा की घोर लापरवाही को दर्शाता है मामले में ग्राम पंचायत मोर्तक्का माफी के सरपंच बद्री बारेला उप सरपंच प्रेमलाल पुनासिया ने पंचायत का रिकॉर्ड दिखाते हुए बताया कि हमारी पंचायत में गत वर्ष 2002 मैं विधिवत ठहराव प्रस्ताव एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई कर चेक डैम का निर्माण काम के बदले अनाज योजना एवं रुपए राशि 3 लाख 60 हजार रुपए मैं करवाया था जो वर्तमान में भी काफी मजबूत है वहां किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य की आवश्यकता नहीं है फिर भी जनपद पंचायत पुनासा के द्वारा यहां पर ₹6 लाख खर्च कर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है मोर्तक्का के प्रेमलाल पुनासियाउप सरपंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब 6 लाख रुपए वर्ष2023 मैं स्वीकृत हुए तो इस राशि का उपयोग अब क्यों किया जा रहा है जबकि यह पैसा पहले ही निकाला जा चुका है मामले में सरपंच बद्री बारेला ने जनपद सीईओ पुनासा सहित उप यंत्री लोकेंद्र रावत एवं मोर घड़ी सचिव संतोष राठौड़ को उपरोक्त चेक डैम पर निर्माण कार्य नहीं किए जाने बाबत सूचना पत्र भी दिनांक 10/6/2023 को जारी किया था जिसमें मोर घड़ी सरपंच देवराम शाह के द्वारा जो निर्माण किया जा रहा है उस पर रोक लगाई जाने की मांग भी की थी जिस पर अनदेखी करते हुए जनपद पुनासा के विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन प्रशासन के लाखों रुपए का दुरुपयोग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है जबकि मौके पर बना हुआ चेक डैम वर्तमान में भी काफी मजबूत है ऐसे में चेक डैम से दूर पहाड़ी को खोदकर पृथक निर्माण कर ऐसा सब कुछ किया जाना आपसी मिली भगत के साथ ही भारी भ्रष्टाचार को दर्शाता है।

मामले में पटवारी नितेश खाडे
ने बताया कि हल्का नंबर एक खसरा क्रमांक 786 एवं 787 मोर्तक्का माफी पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

मोर घड़ी के सरपंच देवराम शाह से मोबाइल पर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि यह पैसा मेरे कार्यकाल से पहले का आया हुआ था मुझे वरिष्ठ अधिकारियों दबाव आया तब मैंने यह निर्माण कार्य आरंभ किया इसके पहले भी हमारे द्वारा दो चेक डेमो का रिपेयरिंग कार्य किया गया है और अगर मोर्तक्का के सरपंच उप सरपंच ग्राम पंचायत मोर्तक्का माफी को कोई परेशानियां है तो वह यहां आकर चर्चा करें।

मामला भले ही मनमुटाव को लेकर हो मगर आखिर यह भ्रष्टाचार रूपी खेल कहां से शुरू हुआ और कहां जाकर रुकेगा यह उच्च स्तरीय प्रशासनिक जांच का विषय है,

खंडवा से मिश्रीलाल कोहरे की खास रिपोर्ट

ये भी पढ़े – डिप्टी कलेक्टर सुश्री मण्डलोई ने किया ग्राम पंचायत सहेजला का निरीक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment