दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रेवारी हुए सेवानिवृत्त
खण्डवा – श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के ख्याति प्राप्त दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रेवारी का आज 38 वर्ष से अधिक की शासकीय सेवा सफलतापूर्वक पूर्ण कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत हुए है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय खंडवा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ.पी. जुगतावत, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शानदार कार्यकाल के लिए सभी अधिकारियों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत एवं सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि डॉ. राकेश रेवारी का शासकीय कार्यकाल बहुत ही अच्छा एवं सफल रहा। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों का दायित्व संभालते हुए अस्पताल को ऊंचा उठाने में अपना भरपूर योगदान दिया। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी के पद पर रहते हुए मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आर.एम.ओ. डॉ. एम.एल. कलमे, डॉ. संजीव दीक्षित, डॉ. अनिरुद्ध कौशल, डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ , डॉ. कृष्णा वास्केल, डॉ लक्ष्मी डूडवे, डॉ. कृष्णा दादू ,डॉ. नितिन कपूर, उप मीडिया अधिकारी श्रीमती लीला मंडलेकर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े – वोट डालने चलो रे साथी, लोकतंत्र के बनो बाराती