दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल पीठासीन अधिकारी की 4 पसलियाँ टूटी

Shares

दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल पीठासीन अधिकारी की 4 पसलियाँ टूटी

सिंगोली:-लोकसभा निर्वाचन 2024 में पीठासीन अधिकारी के पद के लिए कर्तव्यस्थ किए गए एक शिक्षक की सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल होने के साथ ही शरीर की 4 पसलियाँ टूट गई वहीं नाक की हड्डी में भी फेक्चर हो गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली में कार्यरत शिक्षक शंकरगिर रजनाती की लोकसभा निर्वाचन 2024 में पीठासीन अधिकारी के पद पर ड्यूटी लगाई गई थी जो गत 13 अप्रैल 2024 शनिवार को शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में दोपहर पाली में 2 बजे से 5 बजे तक लोकसभा निर्वाचन का प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त करके बाईक पर सवार होकर वापस अपने मुख्यालय सिंगोली लौटने के दौरान शाम को लगभग 6:30 बजे नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग पर ग्राम कछाला के निकट बाईक से बाईक टकराने के कारण बाईक का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से सड़क किनारे स्थित एक लोहे के बोर्ड की टक्कर लगने के कारण शिक्षक श्री रजनाती दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए और स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने पर डिजिटल एक्सरे में श्री रजनाती के शरीर की 4 पसलियाँ टूटी हुई पाई गई वहीं नाक की हड्डी में भी फेक्चर हो गया है।चुनाव में ड्यूटी करने का मानस होने के कारण श्री रजनाती ने तत्काल निर्वाचन कार्यालय को सूचित नहीं किया लेकिन निरन्तर उपचार के बाद भी शिक्षक श्री रजनाती के स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं हो सका है जिससे अब उनके निर्वाचन में दायित्व निर्वाह करना मुश्किल होता दिखाई दे रहा है।उक्त परिस्थितियों में शिक्षक श्री रजनाती के सुपुत्र निखिल रजनाती ने जिला निर्वाचन अधिकारी से उनके पिता के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए मानवीय संवेदनाओं के आधार पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके निर्वाचन कार्य में सौंपे गए दायित्व से मुक्त करने की माँग की है।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – युवा उभरते कवि गिरीराज गंभीर ने कविता में मतदाताओं से की मतदान करने की अपील

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment